खंडवा: मछली की जगह तालाब से निकली 500 और 2000 रुपये के नोटों की पोटली, गांव में फैली दहशत

  • Follow Newsd Hindi On  
खंडवा: मछली की जगह तालाब से निकली 500 और 2000 रुपये के नोटों की पोटली, गांव में फैली दहशत

मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित तालाब में जब बच्चों ने मछली पकड़ने के लिए कांटा डाला तो उसमें से मछली की जगह नोट से भरी हुई पोटली निकली। जिसके बाद तेज हवा चलने के कारण नोट आसापास की झाड़ियों और घासों में बिखर गए। इस पोटली में 2 हजार और 5 सौ रुपये के कई नोट थे जिसमें से लोग कुछ नोट उठाकर ले गए।

यह मामला खंडवा जिले के पंधाना थाना क्षेत्र के आरुद गांव का है। तालाब किनारे और झाड़ियों के आपपास पड़े पैसों की जानकारी गांव में आग तरह फैल गई। जिसके बाद भीड़ तालाब के किनारे जमा हो गई लेकिन पौसों को किसी की कोरोना वायरस के चलते छूने की हिम्मत नहीं हुई।


ग्रामीणों ने इस मामले की गंभीरता को समझते हुए, इसकी जानकारी पास के पुलिस स्टेशन में की। सूचना पाते ही तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया। पुलिस ने इछर-उधर पड़े 2 हजार और पांच सौ के नोटों को सैनिटाइज कर अपने कब्जे में ले लिये हैं। पुलिस ने 2 नोट 2000 और 12 नोट 500 के बरामद किए हैं। इस घटना के बाद गांव के लोग डरे हुए हैं।

ग्रामीणों ने इस बारे में कहा कि बीती सोमवार सुबह को एक वाहन चालक तलाब के अंदर कुछ फेंक कर चला गया था। जिसे सुबह एक्सरसाइज करने निकले ऋषि कनाडे ने अपनी आंखों से देखा था। हालांकि उसने इसे गंभीरता से नहीं लिया था।

मामले को गंभीरता लेते हुए पुलिस ने ग्रामीणों से पूछताछ के बाद तलाब में नोटों की पोटली फेंकने वाले शख्स की तलाश शुरू कर दी है।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)