कोरोना से मौत होने के चलते परिवार ने शव लेने से किया इंकार, प्रशासन ने ही किया अंतिम संस्कार

  • Follow Newsd Hindi On  
इंदौर में एक और डॉक्डर की कोरोना वायरस से हुई मौत, अबतक 235 मामले और 27 मौतें

भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) के ताजा आंकड़े के मुताबिक, देश में कोरोना (Coronavirus) के अतबक 5194 मामले आ चुके हैं जबकि 149 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है। कोरोना का असर महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा देखने को मिल रहा है।

देश में लगातार कोरोना से होने वाली मौतों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। जोकि बहुत खेदपूर्ण बात है लेकिन इसके अलावा मरने वाले व्यक्ति के परिजन कोरोना के चलते उनका अंतिम संस्कार भी नहीं कर पा रहे हैं क्योंकि उन्हें डर है कही इससे परिवार के बाकी लोगों को भी यह महामारी हो सकती है।


ऐसे ही एक मामला पंजाब (Punjab) से आया है। यहां पर कोरोना हुई मौत के चलते एक व्यक्ति के परिवार ने उसका का शव लेने से इंकार कर दिया, जिसके बाद प्रशासन ने उसका अंतिम संस्कार किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, मृत व्यक्ति अमृतसर (Amritsar) का निवासी था। इससे पहले सोमवार को लुधियाना में एक महिला के परिवार ने शव लेने से मना कर दिया था। जिसका अंतिम संस्कार भी प्रशासन ने ही किया था।

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में रहने वाले 69 वर्षीय सेवानिवृत इंजीनियर (Retired Engineers) की कोरोना के चलते एक निजी अस्पताल (Private Hospital) में मौत हो गई। जब प्रशासन ने उनके परिवार से शव लेने के लिये कहा तो उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। इसके बाद अधिकारियों ने अंतिम संस्कार के लिये उनके परिवार से संपर्क किया। अधिकारियों के मुताबिक, मृतक की बेटी एमबीबीएस (MBBS) की पढ़ाई कर रही है।


बताया जा रहा है कि शुरुआत में उस व्यक्ति की अमृतसर (Amritsar) में सरकारी मेडिकल कॉलेज (Government Medical College) में कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच की गई, तो उसके संक्रमित होने की पुष्टि नहीं हुई। लेकिन जब उसकी हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो उसे एक निजी अस्पताल (Private hospital) में भर्ती कराया जहां उसके वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई।

बता दें पंजाब (Punjab) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 91 मामले सामने आ चुके हैं। जबकि 7 लोगों की मौत (Death) हो चुकी है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)