40,000 रुपये का बिजली बिल देखकर एक शख्स ने की आत्महत्या

  • Follow Newsd Hindi On  
A man commits suicide after seeing electricity bill of Rs 40,000

महाराष्ट्र के नागपुर शहर में बढ़े हुए बिजली के बिल से परेशान एक 57 वर्षीय व्यक्ति ने आत्मदाह कर लिया। पुलिस ने इस घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि खुदकुशी करने वाला शख्स यशोधरा नगर इलाके का रहने वाला था। एक अधिकारी ने कहा, ”मृतक लीलाधर लक्ष्मण के परिवार के सदस्यों ने पुलिस को बताया कि पिछले सप्ताह 40,000 रुपये का बिजली का बिल आने के बाद से वह तनाव में थे।

बिजली का बिल देख लीलाधर अवसाद में आ गया था। जिस कारण वह अधिक शराब पीने लगा। उन्होंने कहा, ” शनिवार दोपहर को लीलाधर ने खुद पर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। परिवार के सदस्य उन्हें अस्पताल ले गए, जहां उनकी मौत हो गई।” पुलिस के मुताबिक, मृतक का परिवार घर के भूतल पर रहता है जबकि पहली मंजिल पर किराएदार रहते हैं।


पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस ने एक्सीडेंटल डेथ का मामला दर्ज कर लिया है। खैर ये कोई पहला वाकया नहीं है जब बिजली विभाग की लापरवाही ने लोगों की जान ले ली हो। इससे पहले भी देश के कई किसान और परिवार बिजली का इतना भारी-भरकम बिल जान दे चुके है।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)