लोगों से करोड़ों रुपए ठगकर वृंदावन में बाबा बनकर बैठा था, पुलिस ने किया गिरफ्तार

  • Follow Newsd Hindi On  
A person caught the disguise of a monk by cheating crores of rupees from people

लोगों से करोड़ों रुपयों की ठगी करने वाले एक शख्स को आखिरकार पुलिस ने धर दबोचा। जयपुर के चित्रकूट इलाके में ऑनलाइन व्यवसाय में निवेश के नाम पर ठगी करने वाले इस शख्स की पुलिस को काफी दिनों से तलाश थी। दरअसल, ये शख्स पुलिस को चकमा देने के लिए साधु बनकर वृदांवन में रहने लगा था। आरोपी जयपुर के शास्त्री नगर में साल 2017 से चित्रकूट इलाके में ऑफिस खोलकर ऑनलाइन व्यवसाय में निवेश के नाम पर ठगी का कारोबार शुरू किया था।

आरोपी ने लोगों को बताया था कि उन्हें अमेजॉन फ्लिपकार्ट और गूगल पे जैसी बड़ी कम्पनियों के कार्य हेतु कुछ राशि निवेश करनी है। इसी का झांसा देकर आरोपी ने लगभग पांच करोड़ की ठगी की। इसके बाद फोन बंद करके जयपुर से गायब हो गया।


पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि आरोपी मुखबिर की सूचना पर यूपी के वृंदावन से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी पुलिस के डर से साधु के वेश में छुपकर रह रहा था।

ऑनलाइन बिजनेस के नाम पर कई लोगों से करोड़ों रुपए की ठगी की वारदात को अंजाम दिया था। रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने 2019 में अपनी फर्म में ऑनलाइन कार्य करने के लिए पीडि़तों से संपर्क किया।

इसके जरिए नामी ऑनलाइन मार्केटिंग कंपनियों में इन्वेस्टमेंट के नाम पर तीन-चार सौ लोगों से करोड़ों रुपए ठग ले लिए। जब लोगों अपनी रकम वापस मांगी तो ये शख्स लोगों को बेवकूफ बनाकर भाग गया।


जब लोगों ने इस शख्स की तलाश की तो उन्हें पता चला कि वो उनसे बड़ी रकम लूटकर शहर छोड़ चुका है। ऐसे में ठगी का शिकार हुए सभी लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच में जुटी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद इस शख्स को धर-दबोचा जो कि काफी लंबे वक़्त से लोगों को ठग रहा था।


‘केबीसी’ के नाम पाक से चल रहा था ठगी का अड्डा, 3 गिरफ्तार

कबूतरबाजी : अमेरिका-कनाडा भिजवाने के नाम पर ठगी करने वाले ‘कुनबे’ की तलाश में देहरादून पुलिस

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)