पिता नहीं कर रहे थे कोरोना वायरस लॉकडाउन का पालन, बेटे ने कर दी पुलिस में शिकायत

  • Follow Newsd Hindi On  
Delhi police Constable Firoz Alam Cracked

दुनियाभर में फैले कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए देश-दुनिया हरसंभव कोशिश कर रही है ताकि इस वायरस को फैलने से रोका जा सके। इसलिए भारत में भी 21 दिन के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ये लॉकडाउन कोरोना से बचाव के लिए लागू किया है।

हालांकि कई खबरें आई हैं जब लोग इसका उल्लघंन करते पाए गए हैं। ऐसे में दोबोरा एक लॉकडाउन का उल्लघंन करने का मामला सामना आया है। दरअसल दिल्ली में रहने वाले शख्स ने पुलिस से शिकायत की है कि उसके पिता लॉकाडउन (Lockdown) का पालन नहीं कर रहे हैं। पुलिस ने शिकायत के आधार उसके पिता के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।


समाचार एजेंसी की खबर के मुताबिक, देश की राजधानी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में रहने वाले 30 वर्षीय शख्स ने अपने पिता के खिलाफ एफआईआर लिखाई है। उसने पुलिस से कहा कि उसके पिता कोरोना वायरस (Coronavirus) लॉकडाउन (Lockdown) का पालन नहीं करने कर रहे हैं। शिकातकर्ता ने कहा कि उसके पिता रोज घर से बाहर जाते हैं। दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने शिकायत के आधार पर एफआईआर (FIR) दर्ज कर ली है।


उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी को फैलने से रोकने के लिए 24 मार्च को देशभर में 21 दिन के बंद (Lockdown) की घोषणा की थी। इसके तहत किसी को भी गैर-जरूरी काम के लिए बाहर जाने की अनुमति नहीं है। हालांकि सब्जी, किराना और दवाई जैसे जरूरी चीजों को बेकने और खरीदने पर पाबंदी नहीं लगाई हैं।

(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)