लॉकडाउन के बीच एक विवाह ऐसा भी: दूल्हे ने ‘मोबाइल’ को पहनाया मंगलसूत्र

  • Follow Newsd Hindi On  
लॉकडाउन के बीच एक विवाह ऐसा भी: दूल्हे ने 'मोबाइल' को पहनाया मंगलसूत्र

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पूरे देश में लॉकडाउन लगा रखा है। ऐसे में कई जरूरी काम बिल्कुल थम चुके हैं। इसके चलते कई लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जिसमें शादी-ब्याही करने की भी परेशानियां आ रही हैं क्योंकि इस महीने कई लोगों की शादी का मूहुर्त है, लेकिन कोरोना वायरस के वजह से उन्हें दिक्कत हो रही है। हालांकि कुछ लोग इस वायरस में भी अपनी शादी को टालना नहीं चाह रहे हैं क्योंकि इसके लिए उन्हें अधिकतम 2 साल का लंबा इंतजार करना पड़ेगा।

इसी के साथ किसी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिग के जरिए अपनी शादी की तो किसी ने चौराहे के फेरे लेकर ब्याह रचाया। इसी बीच केरल से लॉकडाउन में शादी करने का एक और अनोखा मामला सामना आया है। यहां पर एक शख्स ने वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए शादी की और अपनी होने वाली पत्नी की तस्वीर फोन में देख मोबाइल को मंगलसूत्र पहनाया है। लोगों के बीच में इस तरह की अनोखी शादी चर्चा का विषय बन गई है।


दरअसल, ये मामला केरल के कोट्टयम जिल का है यहां रहने वाले श्रीजीत नादेसन और अंजना की शादी की तारीख तय हो गई थी लेकिन लॉकडाउन की वजह से सब कुछ अस्त-व्यस्त हो गया। दुल्हन अंजना ने कहा कि उन्होंने केरल पहुंचने के लिए 18 अप्रैल की टिकट बुक की थी लेकिन लॉकडाउन के बाद सभी फ्लाइट्स को रद्द कर दिया गया। और साथ ही किसी भी तरह का वाहन उपलब्ध नहीं था। ऐसे में परिवार वाले नहीं चाहते थे शादी की यह तारीख टाली जाए। जिसके बाद दोनों के परिवारों ने वीडियो कॉल पर ही शादी  करवाने का फैसला लिया।

श्रीजीत नादेसन ने वीडियो कॉल पर ही अपनी सभी शादी की रस्मे अदा की। दोनों एक दूसरे को मोबाइल की स्क्रीन पर नजर आ रहे थे। मंत्र पढ़े गए और बाकी जरूरी रस्मे पूरी की गईं। इसके बाद दूल्हे ने स्क्रीन पर नजर आ रही अपनी होने वाली दुल्हन को मंगलसूत्र पहनाया। जिसके बाद शादी संपन्न हुई। हालांकि देखने में ऐसा लगता है जैसे वे मोबाइल को मंगलसूत्र बांध रहे हैं।


(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)