आबीआई ने पीएमसी बैंक में निकासी सीमा 10,000 रुपये तक बढ़ाई

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 26 सितंबर (आईएएनएस)| भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने प्रतिबंधित पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक लिमिटेड (पीएमसी) में प्रत्येक खाते निकासी की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 10,000 रुपये कर दी है। आरबीआई ने एक बयान में कहा कि पीएमसी बैंक के हालिया जमाकर्ता और तरलता की स्थिति की प्रारंभिक समीक्षा के बाद निकासी की सीमा बढ़ाने का फैसला लिया गया है।

इस फैसले के अनुसार,जमाकर्ता अब अपने खाते से 10,000 रुपये तक की निकासी कर सकते हैं।


आरबीआई ने कहा कि बैंक खाते से रकम निकासी की इस छूट के बाद 60 फीसदी जमाकर्ता अपना पूरा बचा हुआ धन निकाल सकते हैं।

केंद्रीय बैंक ने कहा कि उसने स्थिति की समीक्षा करके जमाकर्ताओं की परेशानी कम करने की अनुमति दी है।

आरबीआई ने अचानक फैसला लेते हुए 24 सितंबर को पीएमसी बैंक पर दैनिक बैंकिंग करोबार करने पर प्रतिबंध लगा दिया। यह प्रतिबंध बैंक में पाई गई अनियमितताओं के कारण लगाया गया है।


केंद्रीय बैंक ने पहले जमाकर्ताओं को पीएमसी बैंक के अपने किसी खाते से मात्र 1,000 रुपये की निकासी की अनुमति दी थी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)