आचार संहिता उल्लंघन वाले बयानों पर सुनवाई करेगा सर्वोच्च न्यायालय

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 15 अप्रैल (आईएएनएस)| सर्वोच्च न्यायालय ने चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं द्वारा कथित रूप से आचार संहिता का उल्लंघन करने वाली बयानबाजी के मामले की सुनवाई पर सहमति व्यक्त की है।

शीर्ष अदालत मंगलवार को इस मामले को देखेगी।


चुनाव आयोग ने अदालत को सूचित किया था कि इसका अधिकार सीमित है जिसके परिणामस्वरूप यह केवल नोटिस जारी कर सकता है फिर दिशा-निर्देश जारी कर सकता है और बार-बार उल्लंघन पर आपराधिक शिकायत दर्ज कर सकता है।

चुनाव निकाय के वकील ने अदालत को सूचित किया था कि निर्वाचन आयोग के पास इस तरह के उल्लंघन के लिए उम्मीदवारों को अयोग्य घोषित करने की का कोई अधिकार नहीं है।

यह मामला बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य द्वारा की गई टिप्पणियों से संबंधित है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)