आई-लीग क्लब सुपर कप में भाग लेने पर करेंगे विचार

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 20 मार्च (आईएएनएस)| आई-लीग के नौ क्लबों ने अखिल भारत फुटबाल महासंघ (एआईएफएफ) महासचिव कुशल दास को पत्र लिखकर सुपर कप में भाग लेने की इच्छा जाहिर की है।

 दास ने छह क्लबों-क्वेस ईस्ट बंगाल, मोहन बागान, नेरोका, चर्चिल ब्रदर्स, रियल कश्मीर एफसी और चेन्नई सिटी एफसी को पत्र लिखा था। इन पत्रों का जवाब देते हुए क्लबों ने टूर्नामेंट में खेलने की अपनी इच्छा जाहिर की।


आईएएनएस के पास क्लब द्वारा दास को लिखा गया पत्र मौजूद है।

पत्र में क्लबों ने लिखा, “हम रिकॉर्ड पर रखना चाहते हैं कि प्रत्येक क्लब प्रतिष्ठित सुपर कप में भाग लेने के लिए उत्सुक है और हमने 18 फरवरी 2019 को लिखे पत्र में भी इस बारे में बताया था। हमने उस पत्र में यह भी कहा था कि हम एआईएफएफ के अध्यक्ष प्रफुल्ल पटेल के साथ बैठक करना चाहते हैं ताकि आई-लीग क्लबों की चिंताओं को दूर किया जा सके जिसमें देश में एक लीग का निर्माण शामिल हैं।”

क्लबों ने कहा, “हम सुपर कम में भाग लेने के इच्छुक हैं, लेकिन इस बीच आई-लीग के भविष्य पर चर्चा भी जरूरी है।”


पत्र के साथ क्लबों ने संयुक्त लीग के लिए एक खाका भी प्रस्तुत किया जो मिनर्वा पंजाब एफसी के मालिक रंजीत बजाज के अनुसार, मंगलवार को चेन्नई में सभी क्लबों की एक लंबी बैठक के बाद तैयार किया गया था।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)