आईआईटी-कानपुर में सिक्योरिटी गार्ड ने आत्महत्या की

  • Follow Newsd Hindi On  

कानपुर, 30 दिसम्बर (आईएएनएस)| भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी)-कानपुर के एक सिक्योरिटी गार्ड ने परिसर में कथित तौर पर आत्महत्या कर ली है। रिपोर्टों के मुताबिक, मृतक की पहचान आलोक श्रीवास्तव (45) के रूप में हुई है, जिसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

मृतक झारखंड का रहने वाला था और अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ परिसर में रहा करता था।


जब वह रविवार को कई घंटों तक नहीं नजर आया, तो उसकी पत्नी मीना उसकी तलाश करने गई और उसे अपने कमरे में फंदे पर लटका पाया।

पीड़ित को लाला लाजपत राय अस्पताल ले जाया गया और वहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।


कल्याणपुर के सर्कल ऑफिसर अजय कुमार ने कहा, “आत्महत्या के पीछे के कारण का अभी तक पता नहीं चला है। उसकी पत्नी ने अपने पति के तनावग्रस्त होने के बारे में अनभिज्ञता जाहिर की है। पुलिस फोरेंसिक विशेषज्ञों और कुछ व्यक्तियों की मदद से मामले की जांच कर रही है।”

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)