आईएएएफ की परिषद में चुने गए एफआई के अध्यक्ष आदिले सुमारीवाला

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 25 सितम्बर (आईएएनएस)| भारतीय एथलेटिक्स महासंघ (एएफआई) के अध्यक्ष आदिले सुमारीवाला को अंतर्राष्ट्रीय एथलेटिक्स महासंघ (आईएएएफ) की परिषद में बतौर सदस्य शामिल किया गया है। आईएएएफ ने बुधवार को ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी।

यह आदिले का परिषद में दूसरा कार्यकाल होगा। वह पहले भी इस परिषद में शामिल थे।


आदिले को दोहा में अंतार्रष्ट्रीय महासंघ की कॉन्फ्रेंस में कुल 121 वोट मिले। इस सूची में हिरोशी योकोकावा, एनटी पिहलाकोस्की, एना रिकार्डी, नान वांग, नवल एल माउटावाकेई, एबी गोफमैन, स्यलविया बरालाग, अल्बटरे जुआनटोरेना, विलि बैंक्स, राउल चापाडो, जोब्रोमिर कारमारिनोव, बेट्राइस अयरिकोरू के नाम भी शामिल हैं।

वहीं सेबास्टियन कोए को एक बार फिर आईएएएफ का अध्यक्ष चुना गया है जबकि शिमेना रेस्ट्रेपो को आईएएएफ की पहली महिला उपाध्यक्ष बनने का गौरव मिला है। सर्जिय बुबाका, जॉफ्री गर्डनर और नवाफ बिन मोहम्मद अल साउद को भी उपाध्यक्ष चुना गया है।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)