आईएएनएस-सीवोटर सर्वे के परिणाम पर मिली-जुली प्रतिक्रिया

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 6 जनवरी (आईएएनएस)| आईएएनएस-सीवोटर दिल्ली चुनाव सर्वेक्षण के परिणामों पर दिल्ली के प्रमुख राजनीतिक दलों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया दी है। सर्वे के अनुमान में कहा गया है कि अगर अभी चुनाव हो तो आप जोरदार तरीके से सत्ता में वापसी करेगी। चुनाव आयोग ने सोमवार को 70 सीटों वाली दिल्ली विधानसभा के लिए मतदान कार्यक्रम की घोषणा की। मतदान 8 फरवरी को होगा और मतगणना 11 फरवरी को होगी।

जाहिर तौर पर सत्तारूढ़ आप ने सर्वे के परिणामों पर उल्लासपूर्वक प्रतिक्रिया दी, जिसमें इसे 54 से 64 सीटें मिल रही है। शुरुआती अनुमानों ने आप के प्रवक्ता संजय सिंह को यह कहने के लिए प्रेरित किया कि पार्टी की अंतिम टैली 67 सीट से आगे जाएगी, जिसे पार्टी ने 2015 में हासिल किया था।


संजय सिंह ने ट्वीट किया, “यदि यह पहले सर्वे का परिणाम है, तो कल्पना करें कि मतदान की तारीख के करीब आने पर क्या होगा। इस बार हम 67 सीटों को पार करेंगे।”

भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी.सिंह ने आईएएनएस से कहा, “चुनावों के परिणाम विपरीत होंगे। आप को आठ सीटें मिलेंगी और भाजपा 59 सीटों पर जीतेगी।”

कांग्रेस के संदीप दीक्षित ने कहा, “पार्टी दिल्ली में चुनावों की तैयारी कर रही है। लोकसभा चुनावों में हमारा वोट फीसदी बढ़ा है। सर्वेक्षण के पूर्वानुमान महाराष्ट्र व हरियाणा में गलत साबित हुए हैं, सर्वे एजेंसियों का पूर्वानुमान गुमराह कर रहा है।”


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)