आईएफएसजी 13 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करेगा

  • Follow Newsd Hindi On  
आईएफएसजी 13 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करेगा

मुंबई, 5 दिसम्बर (आईएएनएस)| इंडियन फेडरेशन ऑफ स्पोर्ट्स गेमिंग (आईएफएसजी) ने 13 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की मदद करने के लिए बुधवार को यहां ‘स्टार्स ऑफ टोमॉरो’ कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत देश में भविष्य के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की पहचान करने और नौकायन, स्क्वैश, टेनिस, तैराकी और गोल्फ जैसे खेलों में उनकी मदद करने के लिए की गई है।

गोस्पोर्ट्स द्वारा चयन प्रक्रिया पूरी करने के बाद पूरे देश से करीब 168 आवेदन स्वीकार किए गए हैं और इनमें से ‘स्टार्स ऑफ टोमॉरो’ कार्यक्रम के लिए 13 खिलाड़ियों का चयन किया गया है।


इस कार्यक्रम के मुख्य सहायक ड्रीम11 फाउंडेशन ने आईएफएसजी के इस काम के लिए उसे तीन करोड़ रुपये देने का वादा किया है।

इस अवसर पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री के कार्यालय के मुख्य सचिव भूषण गग्रानी, दिग्गज मुक्केबाज एम सी मैरी कॉम, बीसीसीआई के पूर्व मुख्य प्रशासन अधिकारी और आईएफएसजी के सलाहकार रत्नाकर शेट्टी भी मौजृूद थे।

मैरी कॉम ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने के बाद कहा, “आईएफएसजी की पहल से जुड़ने से मुझे खुशी हो रही है। मुझे लगता है कि भारत वास्तव में एक खेल राष्ट्र बन सकता है और अंतर्राष्ट्रीय क्षेत्र में एक मजबूत दावेदार के रूप में उभर सकता है। इसलिए न केवल टीम खेल को बल्कि व्यक्तिगत खेल को भी समर्थन देना चाहिए।”


आईएफएसजी के अध्यक्ष जॉन लोफगेन ने कहा, “भारतीय खेल मंत्रालय के प्रयासों और पहलों से प्रेरित होकर, आईएफएसजी भारत को एक महान खेल राष्ट्र बनाने की दिशा में अपना योगदान देना चाहता है।”

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)