आईएनएक्स मीडिया मामला : चिदंबरम ने सेहत बिगड़ने पर अंतरिम जमानत मांगी

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (आईएएनएस)| पूर्व केंद्रीय वित्तमंत्री पी. चिदंबरम ने स्वास्थ्य के आधार पर आईएनएक्स मीडिया मामले में बुधवार को अंतरिम जमानत की मांग करते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। मामले को मुख्य न्यायाधीश डी.एन.पटेल व न्यायमूर्ति सी.हरिशंकर की अध्यक्षता वाली पीठ के समक्ष रखा गया। खंडपीठ इस पर गुरुवार को सुनवाई करेगी।

वरिष्ठ कांग्रेस नेता का वजन 21 अगस्त को गिरफ्तारी के बाद से 7.5 किलोग्राम घट गया है। उनका वजन 73.5 किलोग्राम से घटकर 66 किलोग्राम हो गया है और हिरासत में लिए जाने के बाद से उन्हें चार बार अस्पताल ले जाया गया है।


सूत्रों के अनुसार, चिदंबरम (74) क्रोहन बीमारी से पीड़ित हैं, जिससे पाचन तंत्र में सूजन और पेट दर्द, गंभीर दस्त, थकान, वजन कम होने और कुपोषण की समस्या हो सकती है।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने तिहाड़ जेल में दिए जा रहे भोजन के अभ्यस्त नहीं होने और हिरासत में वजन घटने की शिकायत की। उनकी सेहत और दूसरे आग्रहों पर विचार करते हुए दिल्ली की एक अदालत ने तीन अक्टूबर को उन्हें दिन में एक बार घर पर बने भोजन की इजाजत दे दी थी।

उनकी बिगड़ती सेहत अदालत की सुनवाई के दौरान भी दिखी। 22 अगस्त को रिमांड पर सुनवाई के दौरान चिदंबरम ने न्यायाधीश द्वारा उन्हें कुर्सी दिए जाने के प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया था। लेकिन बाद की सुनवाइयों के दौरान उन्हें बैठे हुए देखा गया।


सूत्रों के अनुसार, चिदंबरम के हैदराबाद अस्पताल में इलाज के कारण क्रोहन बीमारी नियंत्रित थी। लेकिन उनके तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में होने से यह बढ़ गई।

उन्हें पहली बार सात अक्टूबर को अस्पताल ले जाया गया। उन्हें फिर से 23 व 25 अक्टूबर को अस्पताल ले जाया गया।

सोमवार को चिदंबरम को चौथी बार एम्स ले जाया गया।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)