आईएनएमआरसी-4 : आईडेमिट्सु होंडा टेन-10 का डबल धमाल

  • Follow Newsd Hindi On  

 चेन्नई, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| आईडेमिट्सु होंडा टेन-10 रेसिंग टीम के लिए रविवार का दिन शानदार रहा जिसमें एमएमएससी एफएमएससीआई इंडियन नेशनल मोटरसाइकिल रेसिंग चैम्पियनशिप 2019 के चैथे राउंड में टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।

  आईडेमिट्सु होंडा टेन-10 रेसिंग ने पीएस165 सीसी क्लास और पीएस 201-300 सीसी क्लासेज में अपनी अग्रणी स्थिति को और मजबूत बना लिया है।


आईडेमिट्सु होंडा टेन-10 रेसिंग टीम ने पीएस 165 सीसी में क्लीन स्वीप किया, राजीव ने लगातार अपनी छठी रेस जीती, सरथ कुमार भी उनके नजदीक रहे और कन्नन ने होंडा पोडियम फिनिश की।

आईडेमिट्सु होंडा टेन 10 रेसिंग के राइडर अनीश शेट्टी पहले, अभिषेक वी दूसरे और अरविंद बी तीसरे स्थान पर रहे, इन्हें प्रो-स्टॉक 201-300 कैटेगरी में पोडियम फिनिश किया।

इसके साथ होंडा अब पीएस165 सीसी और पीएस201-300 सीसी क्लास दोनों में अग्रणी स्थिति पर है।


राजीव ने कुल 150 पॉइन्ट्स के साथ 56 पॉइन्ट्स की बढ़त बना ली है जबकि सरथ दूसरे स्थान पर हैं। आईडेमिट्सु होंडा टेन-10 रेसिंग टीम 304 पॉइन्ट्स के साथ 99 पॉइन्ट्स की लीड पर है, होंडा मैनुफैक्च र क्लास में भी चैम्पियनशिप में शीर्ष पर है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)