आईएसएल-5 : आज बेंगलुरू से भिड़ेगी पुणे

  • Follow Newsd Hindi On  

पुणे, 22 अक्टूबर (आईएएनएस)| एफसी पुणे सिटी इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में आज यहां श्री शिव छत्रपति स्पोटर्स काम्पलेक्स स्टेडियम में बेंगलुरू एफसी से भिड़ेगी। पुणे को इस सीजन में अभी भी पहली जीत की तलाश है।

स्टैलियंस नाम से मशहूर पुणे मौजूदा सीजन में 10 टीमों की तालिका में नौवें स्थान पर है। उसने अब तक खेले गए दो मैचों से सिर्फ एक अंक अर्जित किया है और इस पहली बार घर में ख्ेालने जा रही है।


पुणे के कोच मिग्वेल एंजेल पुर्तगाल ने इस अहम मैच से पहले कहा, “मैं समझता हूं कि बेंगलुरू एफसी अभी भारत की श्रेष्ठ टीम है। यह टीम लगभग अपने सभी पुराने खिलाड़ियो के साथ लीग में दूसरा सीजन खेल रही है। इस टीम ने सिर्फ दो या तीन खिलाड़ी बदले हैं। यह बहुत अहम बात है। अल्बर्ट रोका चले गए लेकिन चालर्स कुडार्ट वही हैं।”

पुणे को जीत की सख्त दरकार है और बेंगलुरू के खिलाफ जीत की स्थिति में न सिर्फ इस सीजन में उसका खाता खुलेगा बल्कि इस टीम के खिलाफ पहली जीत भी होगी। बीते सीजन में पुणे को बेंगलुरू के खिलाफ जीत नहीं मिल सकी थी।

पुर्तगाल ने कहा, “हम इस मैच की शिद्दत से तैयारी कर रहे हैं। हम उनकी मजबूतियों को जानते हैं और साथ ही साथ उनकी कमजोरियों से भी वाकिफ हैं। हमारे पास अपने आइडिया हैं और हम अपनी रणनीति को अमली जामा पहनाते हुए जीत हासिल करने का प्रयास करेंगे।”


बेंगलुरू को हराने की रणनीति को सफल बनाने की दिशा में एमिलियानो एल्फारो और मार्सेलिन्हो जैसे फारवर्ड खिलाड़ियों की अहम भूमिका होगी। पुणे इस सीजन में दो मैचों में सिर्फ एक गोल कर सका है और इसे बेंगलुरू उसकी एक कमजोरी के तौर पर देखेगा। इस टीम ने कुल 21 बार गोल पर हमला किया है लेकिन सभी 10 टीमों में उसका कन्वर्जन रेट (4.76) सबसे खराब है।

दूसरी ओर, बीते सीजन में पदार्पण के साथ ही हंगामा करने वाली बेंगलुरू की टीम इस सीजन में नए कोच की देखरेख में खेल रही है। चालर्स की देखरेख मे इस टीम ने सीजन का विजयी आगाज करते हुए मौजूदा चैम्पियन चेन्नइयन एफसी को हराया और फिर जमशेदपुर एफसी के साथ अपने घर में ड्रा खेला।

बीते सीजन में घर से बाहर बेंगलुरू का प्रदर्शन काफी प्रभावशाली रहा था और इस टीम ने नौ में से सात मैच अपने नाम किए थे। अब जबकि घर से बाहर उसका अभियान शुरू होने को है, चालर्स चाहेंगे कि उनकी टीम बीते सीजन के अपने आंकड़े को और बेहतर करे।

चालर्स ने कहा, “पुणे के खिलाफ मैच हमेशा टफ होता है और मुझे उम्मीद है कि इस बार भी एसा ही कुछ होगा। मैं यूईएफए लाइसेंस रिन्यू कराने के दौरान दो सप्ताह पहले मेड्रिड में मिग्वेल से मिला था। मैंने उनसे कहा था कि उनकी टीम की आक्रमण पंक्ति शानदार है। मिग्वेल के फारवर्ड किसी भी परिस्थिति में मैच अपने नाम करने की क्षमता रखते हैं औ? हमें उनके सावधान रहने की जरूरत होगी।”

वैसे चालर्स के पास भी आईएसएल के दो बेहतरीन फारवर्ड हैं। मिकू और कप्तान सुनील छेत्री किसी भी टीम के खिलाफ कहर बरपा सकते हैं। नए सीजन मे दोनों खिलाड़ियों ने पहले ही अपने नाम गोल कर लिए हैं और अब वे अपने पसंदीदा प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ एक अहम मुकाबले के लिए तैयार हैं।

पुणे के खिलाफ बीते सीजन में खेले गए चार मैचों में मीकू और छेत्री ने आपस में सात गोल बांटे थे। एसे में पुणे के खिलाफ उन्हें मैदान में देखना वाकई रोचक होगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)