आईएसएल-5 : बेंगलुरू-मुंबई ने जारी रखा अजेय क्रम, मैच 1-1 से ड्रॉ

  • Follow Newsd Hindi On  

बेंगलुरू, 9 दिसम्बर (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन में बेहतरीन फॉर्म में चल रहीं बेंगलुरू एफसी और मुंबई सिटी एफसी ने रविवार को खेले गए मैच में किसी तरह अपने अजेय क्रम को जारी रखा। यहां के कांतिरावा स्टेडियम में मुंबई और बेंगलुरू के बीच खेला गया बेहद रोमांचक मैच 1-1 से ड्रॉ रहा।

इस मैच से मिले एक अंक से बेंगलुरू ने 10 टीमों की अंकतालिका में 24 अंकों के साथ अपना पहला स्थान कायम रखा है। 10 मैचों में उसका यह तीसरा ड्रॉ मैच है। सात मैचों में उसे जीत मिली है जबकि अभी तक हार उसे नसीब नहीं हुई।


वहीं मुंबई ने अपने अजेय क्रम को सात मैचों तक पहुंचा दिया। यह 11 मैचों में उसका तीसरा ड्रॉ है। छह में उसे जीत मिली जबिक दो में हार। इस मैच से एक अंक लेकर वह 21 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर आ गई है।

बेंगलुरू की टीम ने शुरुआत में अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। चेंचो गेल्टशेन ने छठे मिनट में सुनील छेत्री के पास पर बाएं तरफ से गोल करने की कोशिश, लेकिन गेंद पोस्ट के करीब से बाहर चली गई।

मुंबई के आक्रामक खेल के चलते सेहनाज सिंह को मैच का पहला पीला कार्ड मिला। यह उनका इस सीजन का चौथा पीला कार्ड है।


मुंबई के लिए हालांकि मेजबान टीम को रोकना आसान नहीं था और इसी कारण वह 23वें मिनट में गोल खा बैठी। बेंगलुरू के लिए यह गोल उदांता सिंह ने दाएं फ्लैंक से राहुल भिके के क्रॉस पर बेहतरीन हैडर के जरिए गेंद को नेट के कोने में डाल कर किया।

मुंबई भी बेंगलुरू के गोल का जवाब देने के लिए उतावली हो रही थी और 31वें मिनट में मोउडोउ साउगोउ ने गोल कर यह काम कर दिया। साउगोउ ने बाएं फ्लैंक से क्रॉस नेट में डाला। गेंद काफी नीचे थी, लेकिन साउगोउ ने आगे की तरफ डाइव मार हेडर से गेंद को गोलपोस्ट के अंदर भेज मुंबई को 1-1 से बराबरी पर ला दिया।

मुंबई के पास 35वें मिनट में बढ़त लेने का मौका था लेकिन राफेल बास्तोस का शॉट बाहर चला गया और पहले हाफ का स्कोर 1-1 ही रहा।

मुंबई के लिए दूसरे हाफ की शुरूआत में साउगोउ ने आते ही मौका बनाया और गेंद को दाएं ओर से नेट में भेजना चाहा। वह हालांकि गुरप्रीत की मुश्किल बाधा को पार नहीं कर सके।

मैच के 51वें मिनट में मुंबई के खिलाड़ी सेहनाज को पीला कार्ड मिला। उन्हें कार्ड दिमास डेलगाल्डो को खराब तरीके से टैकल करने के कारण मिला था। सेहनाज का इस मैच में दूसरा पीला कार्ड था जो स्वयत: लाल कार्ड में बदल गया और सेहनाज को बाहर जाना पड़ा। मुंबई को अब 10 खिलाड़ियों से खेलना था।

59वें मिनट में बेंगलुरू के हरमनजोत खाबरा और 62वें मिनट में बेंगलुरू के ही राहुल को पीला कार्ड मिला। हरमनजोत का यह इस सीजन का चौथा पीला कार्ड है और इसी वजह से वह अगला मैच नहीं खेल पाएंगे।

अमरिंदर ने 66वें और 73वें मिनट में भी बेंगलुरू को बढ़त नहीं लेने दी। यहां बेंगलुरू लगभग 3 तीन मिनट तक मुंबई के घेरे में रही लेकिन गोल नहीं कर सकी।

साउगोउ को 84वें मिनट में पीला कार्ड मिला। आखिर में दोनों टीमों ने बढ़त लेने की जी तोड़ कोशिशें कीं लेकिन गुरप्रीत और अमरिंदर दोनों अपनी टीम को हार से बचाने में सफल रहे।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)