आईएसएल-5 : ब्रेक के बाद एटीके से भिड़ेंगे ब्लास्टर्स

  • Follow Newsd Hindi On  

 कोच्चि, 24 जनवरी (आईएएनएस)| हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) 40 दिनों के अंतराल के बाद लौट रही है। ब्रेक के बाद लीग का पहला मैच यहां जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में शुक्रवार को दो बार के चैम्पियन एटीके और मेजबान केरला ब्लास्टर्स के बीच खेला जाएगा।

  ब्लास्टर्स के खाते में अब तक सिर्फ एक जीत है और खराब प्रदर्शन के कारण ब्लास्टर्स ने अपना कोच भी बदल दिया है। डेविड जेम्स क्लब छोड़कर इंग्लैंड लौट चुके हैं और अब ब्लास्टर्स की टीम नार्थईस्ट युनाइटेड एफसी के पूर्व कोच नीलो विंगाडा के मार्गदर्शन में खेलेगी।


अब देखने वाली बात यह है कि क्या विंगाडा ब्लास्टर्स को जीत की पटरी पर ला पाते हैं या नहीं क्योंकि यह टीम 11 मैचों से जीत का स्वाद नहीं चख पाई है। सीजन के पहले ही मैच में उसने एटीके को उसी के घर में हराकर शानदार आगाज किया था लेकिन इसके बाद उसे जीत नसीब नहीं हुई है।

विंगाडा की देखरेख में ब्लास्टर्स नए सिरे से शुरुआत करना चाहेंगे। वे न केवल परिणाम के लिहाज से बल्कि स्टाइल में भी नए बदलाव चाहेंगे। ब्लास्टर्स के अटैक में कल्पना की कमी दिखी थी और अब जबकि नया कोच आ चुका है, ऐसे में ब्लास्टर्स के प्रशंसक बदलाव की उम्मीद में होंगे।

विंगाडा ने कहा, “स्टाफ से मिले फीडबैक के बाद मैं इस निष्कर्ष पर पहुंचा कि हमारे खिलाड़ियों के स्तर के बारे में जितना दिखाया या लिखा जाता है, उससे कहीं बेहतर उनका स्तर है। हमें यह सोचना होगा कि हमारी टीम अंतिम मिनट में क्यों हार जाती है। ज्यादातर हार हमें अंतिम 20 मिनट में मिली है।”


उन्होंने कहा, “बाकी के छह मैचों में हमें जीत हासिल करनी है। हमें पहले अपना आत्मविश्वास हासिल करना है और इसके बाद प्रशंसकों का सम्मान वापस पाना है। विपक्षी टीम को लगना चाहिए कि वह एक बदली हुई मानसिकता वाली टीम के खिलाफ खेल रही है।”

उल्लेखनीय है कि ब्लास्टर्स घर में खेलते हुए अब तक एक मैच में भी क्लीन शीट नहीं हासिल कर सकी है। अब वह तरोताजा होकर एक ऐसी टीम से भिड़ रही है, जिसे उसने इस सीजन में हराया है।

ब्रेक के बाद ब्लास्टर्स दो नए खिलाड़ियों-बाओरिंगडाओ बोडो और नूंगडाम्बा नाओरेम के साथ मैदान पर उतरेगी। ये युवा विंगर केरल की आक्रमणपंक्ति में पंख लगाने का काम करेंगे। इस बीच, हारीचरण नारजारे और सी.के. विनीत लोन पर आधारित करार पर चेन्नयन एफसी रवाना हो चुके हैं।

संदेश झिंगन ब्लास्टर्स की डिफेंस में अहम किरदार होंगे। झिंगन पर अतिरिक्त जिम्मेदारी होगी क्योंकि एटीके के स्टार कालू उचे लौट आए हैं और एदु गार्सिया के आने से टीम काफी मजबूत हुई है।

एटीके के लिए अनस एडाथोडिका की चोट चिंता की बात हो सकती है। यह देखने वाली बात होगी कि एशियन कप के दौरान चोटिल हुए अनस इस मैच में खेल पाते हैं या नहीं।

एटीके के हाथ में भी छह मैच हैं और इन्हें जीतकर वह प्लेआफ में जाना चाहेगी। छह में से तीन मैच ऐसी टीमों के खिलाफ हैं, जो अभी तालिका में एटीके से ऊपर हैं। ऐसे में केरल के साथ होने वाला यह मुकाबला एटीके के लिए काफी अहम है क्योंकि इससे तीन अंक लेकर एटीके खुद को पांचवें स्थान पर पहुंचा सकता है।

एटीके के कोच स्टीव कोपेल ने कहा, “मेरे मन में केरल के लिए सम्मान है। मैं हमेशा सोचता हूं कि इस टीम के साथ क्या हो रहा है। अब इस टीम के पास नया कोच है और इसके खिलाड़ी हमारे खिलाफ अच्छा प्रदर्शन करते हुए अपने कोच के प्रभावित करना चाहेंगे। इस टीम में कई एसे खिलाड़ी हैं, जो व्यक्तिगत रूप से काफी अच्छे हैं।”

ट्रांसफर विंडो में एटीके काफी सक्रिय रहा था। गार्सिया को उसने अपने साथ जोड़ा। गार्सिया पहले बेंगलुरू एफसी के लिए खेला करते थे और इसके बाद वह चीन चले गए। अब उनके आने से एटीके के मिडफील्ड में क्रिएटिविटी बढ़ी है और फिर उचे के आने से भी यह टीम अपने अटैक पर फोकस कर पाएगी।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)