आईएसएल-5 : फाइनल में आज गोवा से भिड़ेगी बेंगलुरू

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 17 मार्च (आईएएनएस)| बेंगलुरू एफसी हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के फाइनल में आज यहां मुंबई फुटबाल एरेना में एफसी गोवा से भिड़ेगी। लीग की दो श्रेष्ठ टीमों ने अपनी काबिलियत के आधार पर फाइनल में जगह बनाई है। यह दूसरा मौका है जब दोनों टीमें फाइनल में पहुंची हैं। बेंगलुरू को बीते साल चेन्नइयन एफसी के हाथों फाइनल में हार मिली थी जबकि 2015 में गोवा को भी चेन्नई ने ही हराया था।

बेंगलुरू की टीम ने लीग स्तर पर टॉप किया था और इसी कारण रविवार को होने वाले खिताबी मुकाबले में वह प्रबल दावेदार के तौर पर मैदान पर उतरेगा। उसे हालांकि, खिताब तक पहुंचने के लिए गोवा को दोयम साबित करना होगा, जिसने सेमीफाइनल में शक्तिशाली मुंबई सिटी एफसी को कुल 5-2 के अंतर से हराते हुए दूसरी बार फाइनल में जगह बनाई है।


बेंगलुरू की टीम संतुलित है और यह टीम एकत्रित होकर आक्रमण करती है। पांचवें सीजन के पहले चरण में 11 मैचों तक अजेय रहने के बाद इस टीम ने दूसरे चरण में खराब फार्म और खराब परिणाम का सामना किया, लेकिन इस टीम ने अपनी कमियों पर काम करते हुए लगातार दूसरी बार फाइनल में जाने का गौरव हासिल किया।

इस बीच, गोवा ने इस सीजन में कुल 41 गोल किए और यही कारण है कि वह फाइनल खेल रही है। सर्जियो लोबेरा ने इस टीम के डिफेंस को भी मजबूत किया है और इसी कारण आज की तारीख में यह टीम काफी संतुलित नजर आ रही है।

बेंगलुरू के खिलाफ हालांकि, गोवा का प्रदर्शन खराब रहा है। इस सीजन में इन दो टीमों के बीच दो मुकाबले हुए हैं और हर बार बेंगलुरू जीता है। उसने गोवा के खिलाफ पांच गोल किए। बेंगलुरू की टीम में शामिल भारतीय खिलाड़ी काफी अच्छा खेल रहे हैं और इसी कारण बेंगलुरू का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।


कुआडार्ट ने माना कि गोवा को बैकफुट पर नहीं धकेला जा सकता। इस टीम के पास फेरान कोरोमिनास जैसा मैच जिताऊ खिलाड़ी है, जिसने अब तक 19 मैचो में 16 गोल किए हैं। फेरान को मदद करने के लिए गोवा के पास हुगो बाउमोस और इदु बेदिया हैं, जो उनके बराबर ही खतरनाक हैं।

कार्लोस पेना और माउतोर्दा फाल ने कई मौकों पर इस सीजन में गोवा को मुश्किल से निकाला है और अगर गोवा की टीम एक बार अपने अटैक मोड में आ गई तो फिर उसे रोकना मुश्किल होगा। ऐसे में बेंगलुरू के लिए सर्गियो लोबेरा का चक्रव्यूह तोड़ना आसान नहीं होगा।

सेमीफाइनल मुकाबलों में ब्लूज नाम से मशहूर बेंगलुरू ने बड़ी मुश्किल से जीत हासिल कर अपनी साख बचाई जबकि गोवा की टीम ने पहले चरण के मुकाबले में ही मुम्बई को 5-1 से हराते हुए अपने लिए फाइनल का टिकट सुरक्षित कर लिया था। ये दोनों आईएसएल की सबसे आक्रामक टीमें हैं और जब ये खिताबी मुकाबले में आमने-सामने होंगी तो दर्शकों को रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)