आईएसएल-5 : गोवा-दिल्ली में आज होगी भिड़ंत

  • Follow Newsd Hindi On  

गोवा, 8 नवंबर (आईएएनएस)| एफसी गोवा इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के पांचवें सीजन के एक अहम मुकाबले में आज यहां जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में दिल्ली डायनामोज का सामना करेगी। गोवा को पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी के खिलाफ 1-4 से मात खानी पड़ी थी।

जमशेदपुर के खिलाफ हार ने गोवा के अजेय क्रम को रोक दिया। मैच के बाद सर्गियो लोबेरा ने भी माना था कि उनके कोच रहते हुए यह टीम का सबसे खराब प्रदर्शन है। टीम खेल के हर विभाग में दोयम दर्जे की साबित हुई थी।


गोवा के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि उसके स्टार खिलाड़ी फेरान कोरोमिनास एक मैच के प्रतिबंध के बाद वापसी करने के लिए तैयार हैं। उनके रहने से टीम को मजबूती मिलेगी। कोरोमिनास ने इस सीजन में अभी तक मैदान पर 350 मिनट बिताए हैं जिसमें छह गोल दागे हैं और चार गोल में असिस्ट किया है।

यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या लोबेरा अहम स्थानों के मुख्य खिलाड़ियों में बदलाव करते हैं, खासकर तब जब ब्रेंडन फर्नाडेज पूरी तरह से फिट हैं।

दिल्ली के खिलाफ रोमियो फर्नाडेज पर वापसी करते देखे जा सकते हैं। पिछले साल जिको के मार्गदर्शन में इस विंगर ने शानदार प्रदर्शन किया था।


वहीं दिल्ली के कोच जोसेफ गोम्बाउ जमशेदपुर एफसी के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में आखिरी 15 मिनट में अपनी टीम के प्रदर्शन से काफी खुश होंगे जहां टीम ने दो गोल किए थे। उन्होंने अल्बिनो गोमेज को हाफ टाइम के बाद मैदान पर उतारने का जोखिम उठाया था। साथ ही मैदान पर ज्यादा से ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों को मौका दिया था।

इस सीजन के सात मैचों में दिल्ली की टीम अपनी सर्वश्रेष्ठ फुटबाल नहीं खेल पाई है। गोम्बाउ को उम्मीद है कि वह आठवीं बार भाग्यशाली रहेंगे। लीग टेबल में चार स्थान नीचे आने के बाद गुरुवार को जीत गोवा को पहले स्थान पर पहुंचा देगी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)