आईएसएल-7 : चेन्नइयन और ईस्ट बंगाल की नजरें जीत पर

  • Follow Newsd Hindi On  

फातोर्दा (गोवा), 18 जनवरी (आईएएनएस)। चेन्नइयन एफसी आज फातोर्दा के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में ईस्ट बंगाल के खिलाफ होने वाले मुकाबले को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपने अंकों में इजाफा करना चाहेगी।

चेन्नइयन पिछले सात मैचों में केवल एक ही मैच हारी है। लेकिन दो बार की चैम्पियन ने पिछले 11 मैचों में पांच मैच ड्रॉ भी खेले हैं। चेन्नइयन से ज्यादा नॉर्थईस्ट ने ही इस सीजन में अब तक सबसे ज्यादा ड्रॉ खेले हैं। कोच लाजलो को उम्मीद है कि उनकी टीम बेहतर करेगी।


ईस्ट बंगाल ने हाल में ब्राइट एनोबाखरे के साथ नया करार किया है और उन्होंने टीम के प्रदर्शन पर बहुत अच्छा प्रभाव डाला है। हालांकि चेन्नइयन के कोच पूरी टीम की चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।

दूसरी तरफ, ईस्ट बंगाल की टीम पिछले छह मैचों से अजेय चल रही है और कोच रोबी फॉलर की टीम अब प्लेआफ स्थान से केवल पांच अंक पीछे है।

फॉलर का मानना है कि उनकी टीम प्लेआफ स्थान में जगह बना सकती है।


–आईएएनएस

ईजेडए-एमएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)