आईएसएल-7 : एटीकेएमबी का विजयरथ रोकना चाहेगा जमशेदपुर (प्रीव्यू)

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉस्को(गोवा), 6 दिसम्बर (आईएएनएस)। विजयी हैट्रिक लगा चुकी एटीके मोहन बागान सोमवार को वॉस्को डी गामा के तिलक मैदान पर जमशेदपुर एफसी के खिलाफ होने वाले अपने अगले मैच को जीतकर हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज करना चाहेगी।

मौजूदा चैम्पियन एटीकेएमबी ने अटैक और डिफेंस, दोनों में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम इस सीजन में अब तक एक भी गोल नहीं खाई है और चार गोल दागे हैं।


दूसरी तरफ, जमशेदपुर ने पिछले तीन मैचों में दो ड्रॉ खेले हैं जबकि एक में उसे हार मिली है। लेकिन इसके बावजूद कोच ओवेन कॉयले का मानना है कि वे अभी भी अपने विरोधियों को अपसेट कर सकते हैं।

कॉयले ने कहा, प्रत्येक मैच चुनौतीपूर्ण है। लीग में देखने को मिला है कि प्रत्येक मैच बेहद कड़ा है। एटीकेएमबी ने अंकों के मामले में अच्छी शुरूआत की है और अच्छे परिणाम हासिल किए हैं। इसलिए हम इस मैच को लेकर उत्साहित हैं। हम ड्रॉ को जीत में बदलना चाहते हैं और तीन अंक हासिल करना चाहते हैं। यह हमें तालिका में ऊपर ले जाएगा और हमारा ध्यान इसी पर है।

उन्होंने कहा, लय बनानी महत्वपूर्ण है और जब आप लय हासिल कर लेते हैं तो कुछ परिणाम प्राप्त कर सकते हैं। हमें कुछ क्षेत्रों में काम करने की आवश्यकता है। हमने दिखाया है कि हम गोल कर सकते हैं। मुझे लगता है कि हमें यह सुनिश्चित करना होगा कि हम अधिक ठोस हों और मौके न छोड़ें।


एटीकेएमबी के कोच एंटोनियो हबास का मानना है कि अटैकिंग ने अच्छी शुरूआत की है और डिफेंस ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।

उन्होंने कहा, तीन क्लीन शीट के साथ प्रतियोगिता की शुरूआत करना महत्वपूर्ण है। टीम ने आत्मविश्वास हासिल किया है, प्रगति की है और सुधार किया है क्योंकि यह सबसे अच्छा तरीका है।

हबास ने भी कहा कि कुछ क्षेत्रों में सुधार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, सेंट्रल मिडफील्ड में हमें सुधार करने की जरूर है। मुझे लगता है कि जमशेदपुर हमारे लिए एक मुश्किल टीम होगी। उनकी टीम में अच्छे खिलाड़ी है और मैं जानता हूं कि ओवेन ने इसके लिए अच्छी तैयारी की है।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)