आईएसएल-7 : हाईलैंडर्स को हराकर जीत का खाता खोलना चाहेगा ओडिशा

  • Follow Newsd Hindi On  

वास्को (गोवा), 22 दिसम्बर (आईएएनएस)। जीएमसी स्टेडियम में आज दो ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होना है, जिनका हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) में अब तक का सफर बिल्कुल अलग रहा है।
ओडिशा एफसी को जहां अब तक सातवें सीजन में जीत की तलाश है वहीं नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी छह मैचों के बाद मिली पहली हार के बाद जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी।

छह मैचों के बाद ओडिशा के खाते में सिर्फ एक अंक है और वह अंक तालिका में सबसे नीचे है। उसे इस सीजन में अब तक सभी टीमों के बीच सबसे अधिक पांच हार मिली है। अब उसे जीत की पटरी पर लौटना ही होगा लेकिन उसका सामना एक ऐसी टीम से होने जा रहा है जो खुद जीत की पटरी पर लौटने के लिए बेताब है।


हाईलैंडर्स नाम से मशहूर यह टीम अपने पिछले मैच में मिली हार के बाद फिर से अपना फार्म वापस पाना चाहेगी।

ओडिशा की टीम अटैक और डिफेंस दोनों में नाकाम रही है। इस टीम ने 9 गोल खाए हैं और इस टीम में पहले गोल खाने की खराब आत है। नौ में से सात गोल इसने पहले हाफ में ही खाए हैं। अटैट में स्टुअर्ट बैक्सटर की टीम सिर्फ तीन गोल कर सकी है और सबसे कम 42 मौके बनाए हैं।

ओडिशा को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह पहले हाफ में गोल ना खाए क्योंकि इससे उसका मनोबल गिर जाता है। इसके लिए उसे हाईलैंडर्स के फारवर्ड खिलाड़ियों-इदरिस सिला और क्वेसी आपिया पर लगाम लगाए रखना होगा। इन दोनों ने हाईलैंडर्स के लिए दो-दो गोल किए हैं।


ऐसा नहीं है कि हाईलैंडर्स की चिंता इससे अलग हैं। इस टीम ने अब तक छह गोल खाए हैं और इनमें से चार गोल पहले हाफ में हुए हैं। बीते दो मैचों में यह टीम गोल नहीं कर सकी है। हालांकि इसने मौके कई बनाए हैं।

–आईएएनएस

ईजेडए/वीएवी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)