आईएसएल-7 : केरला, ईस्ट बंगाल पहली जीत की तलाश में

  • Follow Newsd Hindi On  

गोवा, 20 दिसंबर (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में आज (रविवार) जीएमसी स्टेडियम में जब केरला ब्लास्टर्स का सामना ईस्ट बंगाल से होगा, तो दोनों टीमें सीजन की अपनी पहली जीत अपने नाम करना चाहेगी।

खराब डिफेंस से जूझ रही दोनों टीमें इस सीजन में अब तक 10-10 गोल खा चुकी है। वहीं, आक्रमण करने में भी टीम पीछे चल रही है। केरला ने इस सीजन में सबसे कम शॉट (39) टारगेट पर लगाए हैं जबकि ईस्ट बंगाल के नाम दूसरा सबसे कम शॉट (48) है।


अच्छी शुरूआत के बावजूद दोनों टीमें लय कायम रखने में विफल रही है और लगातार अंक गंवाते आई है। दोनों ने इन 10 गोलों में से आठ गोल दूसरे हाफ में खाए हैं।

केरला की तरह ही ईस्ट बंगाल भी बॉल पजेशन के बावजूद मौके नहीं बना पा रही है। केरला ने लीग में कम से कम 31 मौके बनाए हैं जबकि ईस्ट बंगाल ने 36। ईस्ट बंगाल ने अब तक केवल दो ही गोल किया है।

लेकिन कोच रॉबी फॉलर इस चीज को लेकर आश्वस्त है कि उनकी टीम के अंदर बेहतर क्षमता है। ईस्ट बंगाल अब तक केवल एक ही बार क्लीन शीट हासिल कर पाई है।


–आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)