आईएसएल-7 : प्लेऑफ के लिए भिड़ेंगे गोवा और हैदराबाद

  • Follow Newsd Hindi On  

फातोर्दा (गोवा), 28 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में तीन टीमें प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है और चौथी टीम का फैसला आज यहां के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एफसी गोवा और हैदराबाद एफसी के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा।

गोवा हालांकि ड्रॉ भी खेलती है तो वह प्लेऑफ में पहुंच जाएगी, लेकिन हैदराबाद को नॉकआउट में पहुंचने के लिए हर हाल में जीत चाहिए। गोवा के कोच जुआन फेरांडो ने जोर देकर कहा है कि उनकी टीम ड्रॉ के लिए नहीं बल्कि जीत के लिए खेलेगी।


टूर्नामेंट में गोवा की टीम का अटैक अब तक बेहद शानदार रहा है, लेकिन उनका डिफेंस सवालों के घेरे में है क्योंकि क्लब अब तक 23 गोल खा चुकी है। गोवा पिछले 12 मैचों से अजेय है और स्कोर करना टीम की समस्या नहीं है। टीम ने अंतिम पलों में गोल करके अंक बांटने की आदत बना ली है।

दूसरी तरफ, हैदराबाद को अगर प्लेऑफ में पहुंचना है तो उसे गोवा के खिलाफ जीत से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। कोच मैनुअल मारक्वेज को नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी वाले मुकाबले से काफी उम्मीदें थी, लेकिन हाईलैंडर्स ने केरला ब्लास्टर्स को सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली और अब निजाम्स को इस मुकाबले को हर हाल में जीतना होगा।

–आईएएनएस


ईजेडए/एएसएन

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)