आईएसएल-7 : साउदर्न डर्बी में फिर भिड़ेंगे केरला और चेन्नइयन

  • Follow Newsd Hindi On  

बोम्बोलिम (गोवा), 21 फरवरी (आईएएनएस)। हीरो इंडियन सुपर (आईएसएल) के सातवें सीजन में प्लेऑफ की रेस से बाहर चुकी चेन्नइयन एफसी आज (रविवार) बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में जीत के साथ इस सीजन को अलविदा कहना चाहेगी।

केरला को हालांकि इसके बाद एक मैच और खेलने हैं। लेकिन टीम को पिछले छह मैचों से एक भी जीत नहीं मिली है। कई मौकों पर उनका डिफेंस उन्हें ले डूबा है। उन छह मैचों में केरला ने 12 गोल खाएं हैं।


अंतरिम कोच इश्फाक अहमद चेन्नइयन के खिलाफ टीम की कमान संभालेंगे और उनकी टीम प्रेरित है।

दूसरी तरफ, चेन्नइयन की किस्मत उसके साथ नहीं रही है। टीम को पिछले आठ मैचों से जीत नहीं मिली है। टीम को एफसी गोवा और नॉर्थईस्ट युनाइटेड के खिलाफ पिछले दो मैचों में इंजुरी टाइम में गोल खाना पड़ा है।

केरला ब्लास्टर्स के खिलाफ जीत से चेन्नइयन के लिए कुछ नहीं बदलेगा, लेकिन कोच फैन्स के लिए इस मैच को जीतना चाहते हैं।


–आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)