आईएसएल-7 : वॉस्को में निजाम्स को टक्कर देगा ईस्ट बंगाल

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉस्को (गोवा), 12 फरवरी (आईएएनएस)। एससी ईस्ट बंगाल के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन की शुरुआत सही नहीं थी और टीम अधिकतर समय तक अंकतालिका में नीचे रही। इसके बावजूद ईस्ट बंगाल के लिए अभी सब कुछ खत्म नहीं हुआ है और अब उसे आज (शुक्रवार) वॉस्को के तिलक मैदान स्टेडियम में हैदराबाद एफसी के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है।

ईस्ट बंगाल के 16 मैचों से 16 अंक है और उसे अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दूसरे टीमों के परिणामों पर निर्भर रहना पड़ेगा। नॉर्थईस्ट युनाइटेड एफसी, हैदराबाद और एफसी गोवा के 23-23 अंक हैं और इन तीनों टीमों ने अब तक 16-16 मुकाबले खेले हैं।


ईस्ट बंगाल को इस मैच के बाद अपने अगले तीन मैच एटीके मोहन बागान, नॉर्थईस्ट युनाइटेड और ओडिशा एफसी के खिलाफ खेलना है। लेकिन टीम के सहायक कोच टॉनी ग्रांट का कहना है कि हैदराबाद के खिलाफ होने वाला मुकाबला अब तक सबसे कड़ा मुकाबला होगा।

एससी ईस्ट बंगाल ने ओपन प्ले से सबसे कम गोल (7) किए हैं और ब्राइट एनोबाखेरे शुरुआत में अपनी चमक बिखेरने के बाद अब धीमी पड़ गए हैं। मैच का फैसला बहुत हद तक दूसरे हाफ में निर्भर करेगा क्योंकि हैदराबाद ने दूसरे हाफ में अब तक 75 प्रतिशत गोल किए हैं जबकि ईस्ट बंगाल ने 21 में 14 गोल दूसरे हाफ में खाए हैं।

ईस्ट बंगाल ने अपने पिछले मैच में जमशेदपुर एफसी को हराया था और उस मैच में पूरी टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया था। ग्रांट ने संकेत दिए हैं कि वे उसी एकादश के साथ उतरेंगे, लेकिन बेस्ट-11 में बदलाव संभव है।


इस बीच, हैदराबाद एफसी के कोच मैनुअल मारक्वेज का क्लब के साथ जारी करार आगे बढ़ा है। कोच जानते हैं कि एक जीत उसे प्लेऑफ की ओर ले जाएगी। हैदराबाद की टीम पिछले आठ मैचों से अजेय चल रही है और निजाम्स अपने इस फॉर्म को आगे भी जारी रखना चाहेंगे।

–आईएएनएस

ईजेडए-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)