आईएसएस के स्पेसएक्स मिशन का नेतृत्व करेंगे राजा चारी

  • Follow Newsd Hindi On  

वॉशिंगटन, 15 दिसंबर (आईएएनएस)। नासा और यूरोपीय अंतरिक्ष एजेंसी (ईएसए) ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन (आईएसएस) के स्पेसएक्स क्रू-3 मिशन के लिए तीन अंतरिक्ष यात्रियों का चयन किया है, जिनमें भारतीय-अमेरिकी राजा चारी भी हैं। इसे अगले साल के बीचोबीच लॉन्च किए जाने की उम्मीद जताई जा रही है।

नासा ने सोमवार को कहा, मिशन में राजा चारी एक कमांडर की भूमिका निभाएंगे, जबकि नासा के टॉम मार्शबर्न पायलट और ईएसए के मैथियस मौरर मिशन स्पेशलिस्ट होंगे।


नासा और इसके अंतर्राष्ट्रीय साझेदारों द्वारा समीक्षा किए जाने के बाद चालक दल के चौथे सदस्य का चुनाव किया जाएगा।

यह चारी के लिए पहला स्पेसफ्लाइट होगा, जो साल 2017 में नासा के अंतरिक्ष यात्री बने थे। वह अमेरिकी वायु सेना में एक कर्नल हैं और अपने कई अनुभवों को साथ लिए राजा इस अभियान में एक टेस्ट पायलट के तौर पर शामिल हुए थे। उन्हें अमेरिकी वायु सेना में 2,500 घंटे की उड़ान का अनुभव है।

नासा ने हाल ही में भारतीय-अमेरिकी एस्ट्रोनॉट राजा चारी सहित 18 अंतरिक्ष यात्रियों की एक प्रारंभिक टीम का चयन किया है, जो साल 2024 के आर्टेमिस मून मिशन का हिस्सा बनेंगे।


–आईएएनएस

एएसएन-एसकेपी

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)