आईएसएसएफ ने क्वालीफिकेशन सिस्टम को किया अपडेट

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति (आईओसी) ने अंतर्राष्ट्रीय निशानेबाजी महासंघ (आईएसएसएफ) के टोक्यो ओलम्पिक के लिए नए क्वालीफिकेशन कार्यक्रम को मंजूरी दे दी है। इससे भारतीय निशानेबाजों को फायदा हो सकता है और वह अपने 15 ओलम्पिक कोटा को बढ़ाकर 16 कर सकता है।

आईएसएसएफ ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, “आईओसी के कार्यकारी बोर्ड ने निशानेबाजी के लिए नए टोक्यो ओलम्पिक क्वालीफिकेशन सिस्टम को मंजूर कर दिया है।”


उन्होंने कहा, “12 कोटा (हर इवेंट के लिए एक कोटा) का आवंटन 31 मार्च 2020 तक की विश्व रैंकिंग की सूची, आईएसएसएफ विश्व कप राइफल/पिस्टल और आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन में मिले अंकों हिसाब से किया जाएगा।”

बयान के मुताबिक, “टोक्यो 2020 क्वालीफिकेशन की नई अंतिम तारीख छह जून 2021 हैं।”

12 कोटा अभी भी रैंकिंग के आधार पर दी जाएंगी इस नियम के तहत भारत को एक कोटा और मिल सकता है।


टोक्यो ओलम्पिक का आयोजन इसी साल 24 जुलाई से नौ अगस्त के बीच होना था लेकिन कोविड-19 के कारण इन खेलों को एक साल के लिए टाल दिया गया है। अब यह खेल 23 जुलाई से आठ अगस्त 2021 के बीच खेले जाएंगे.

–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)