आईफोन 12 के लिए 80 प्रतिशत ओलेड डिस्प्ले प्रदान करेगा सैमसंग : रिपोर्ट

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 27 मई (आईएएनएस)। सैमसंग डिस्प्ले इस साल आने वाले आईफोन 12 के लिए वाले लगभग 80 प्रतिशत ओलेड डिस्प्ले प्रदान कर सकता है।

उम्मीद की जा रही है कि एप्पल सितंबर या अक्टूबर में अपनी नई आईफोन 12 सीरीज में चार नए आईफोन्स लॉन्च करने जा रहा है। इसमें दो प्रीमियम वेरिएंट्स भी शामिल हैं।


डीगटाइम्स ने इंडस्ट्री के सूत्रों के हवाले से अपनी रिपोट में कहा, “इस साल लॉन्च होने वाली एप्पल की नेक्स्ट-जनरेशन आईफोन सीरीज के लिए सैमसंग डिस्प्ले को लगभग 80 प्रतिशत आर्डर प्राप्त हुआ है।”

आगामी आईफोन के लिए अन्य पैनल आपूर्तिकर्ता के तौर पर एलजी डिस्प्ले और बीओई हैं।

सैमसंग वर्ष 2017 से एप्पल का ओलेड डिस्प्ले की आपूर्ति करता आ रहा है। कंपनी ने इसी साल आखिरकार अपने आईफोन एक्स में यह डिस्प्ले फीचर दिया था।


–आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)