‘आईफोन एसई2’ मॉड्ल्स को 2020 में लॉन्च कर सकता है एप्पल

  • Follow Newsd Hindi On  

सैन फ्रांसिस्को, 3 जनवरी (आईएएनएस)| एप्पल 2020 में अलग-अलग साइज के ‘आईफोन एसई2’ मॉड्ल्स को लॉन्च करने की योजना बना रहा है। डिजिटाइम्स के अनुसार, आने वाला आईफोन एसई 2 मॉड्ल्स का फीचर 5.5 और 6.1 इंच एलसीडी डिस्प्ले का होगा।

एप्पल विशेषज्ञ मिंग-ची कुओ के अनुसार आईफोन एसई2 के अन्य मॉडल हो सकते हैं, जो 2021 की पहली छमाई में आ सकते हैं।


‘आईफोन एसई2’ का तथाकथित इनिशियल मॉडल आईफोन 8 से मिलता-जुलता हो सकता है। इसमें टच आईडी होम बटन भी होगा। साथ ही इसमें फास्टर ए13 चिप और 3 जीबी रैम होगी।

आईफोन एसई 2 मॉडल में पीसीबी (एसएलपी) जैसे 10 लियर सब्सट्रेट का मदरबोर्ड के लिए इस्तेमाल किया जाएगा। इस प्रौद्योगिकी को आईफोन 11 वर्जन के लिए भी प्रयोग में लाया गया था।

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)