आईओए ने सीओए से फरवरी तक संविधान में सुधार करने को कहा

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 4 जनवरी (आईएएनएस)| भारतीय ओलम्पिक संघ (आईओए) ने छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ (सीओए) से 15 फरवरी तक अपने संविधान में दोबारा बदलाव करने को कहा है। सीओए ने अपने संविधान में बदलाव किया था, जिसमें उसने अपने कार्यकारी बोर्ड के कार्यकाल को चार से पांच साल का कर दिया था। यह बात आईओए को पसंद नहीं आई और उसने संघ से दोबारा अपने संविधान में बदलाव की बात कही है।

आईओए के अध्यक्ष नरेंदर बत्रा ने सीओए के अध्यक्ष रमन सिंह को एक पत्र लिख कहा है कि आदेश का पालन नहीं होने पर राष्ट्रीय संघ एक एड-हॉक समिति का गठन कर दोबारा चुनाव करा सकती है।


बत्रा ने अपने पत्र में लिखा है, “आईओए की 30 दिसंबर 2019 को हुई वार्षिक आम बैठक (एजीएम) में यह पाया गया था कि छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ ने अपने संविधान में बदलाव किए हैं और कार्यकारी बोर्ड के कार्यकाल को चार से पांच तक के लिए बढ़ा दिया है वो भी आईओए को बिना जानकारी, बिना मंजूरी लिए।”

बत्रा ने आगे लिखा, “आईओए की एजीएम में फैसला लिया गया है कि सीओए को तुरंत प्रभाव से अपने संविधान में दोबार बदलाव करना होगा और 15 फरवरी से पहले कार्यकारी बोर्ड का कार्यकाल चार साल का करना होगा। अगर ऐसा नहीं किया जाता है तो आईओए एक एड-हॉक समिति का गठन करेगी और पुराने संविधान के मुताबिक चुनाव कराएगी।”

 


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)