आईओसी ने संशोधित भारोत्तोलन क्वाालीफिकेशन सिस्टम को मंजूरी दी

  • Follow Newsd Hindi On  

लुसाने, 30 मई (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आईओसी) ने टोक्यो ओलंपिक खेलों के लिए अंतर्राष्ट्रीय भारोत्तोलन महासंघ (आईडब्ल्यूएफ) के संशोधित ओलंपिक क्वालीफाइंग सिस्टम को अपनी मंजूरी दे दी है। क्वालीफाइंग अवधि को अब 30 अप्रैल 2021 तक बढ़ा दिया गया है।

आईडब्ल्यूएफ ने एक बयान में कहा कि क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों के दौरान भारोत्तोलकों द्वारा हासिल की गई रैंकिंग कायम रहेगा और इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा।


कोविड-19 महामारी के कारण क्वालीफाइंग टूर्नामेंटों को स्थगित कर दिया गया था और अब ये क्वालीफाइंग टूर्नामेंट एक अक्टूबर 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक चलेगा।

एक नवंबर, 2018 से शुरू होने वाली कुल अवधि में भारोत्तोलकों को कम से कम छह प्रतियोगिताओं में भाग लेने की जरूरत है। भारोत्तोलकों को पहले, दूसरे और तीसरे क्वलीफाइंग अवधि के दौरान कम से कम एक अहम प्रतियोगिताओं में भाग लेना आवश्यक था।

टोक्यो ओलंपिक में क्वालीफाई करने की चाह रखने वाले सभी भारोत्तोलकों को एक अक्टूबर 2020 से 30 अप्रैल 2021 तक किसी एक विशेष प्रतियोगिता में भाग लेना आवश्यक होगा।


कुल 56 पुरुष और 56 महिला आईडब्ल्यू रैंकिंग के आधार पर क्वालीफाई करेंगे। इसके अलावा 35 पुरुष और 35 महिला भारोत्तोलक कॉन्टिनेंटल रैंकिंग प्वाइंटस के आधार पर क्वालीफाई करेंगे।

– -आईएएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)