आईपीएल-12 : हैदराबाद ने पंजाब के सामने रखा 213 रनों का लक्ष्य

  • Follow Newsd Hindi On  

 हैदराबाद, 29 अप्रैल (आईएएनएस)| मेजबान सनराइजर्स हैदराबाद ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन के मैच में अपने घर राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेलते हुए किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ 20 ओवरों में छह विकेट के नुकसान पर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया।

 हैदराबाद के लिए डेविड वार्नर ने 81 रनों की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली।


वार्नर ने 56 गेंदों का सामना किया जिन पर सात पर चौके और दो पर छक्के लगाए। रिद्धिमान साहा ने 13 गेंदों पर तीन चौके और एक छक्के की मदद से 28 रन बनाए।

अंत में मोहम्मद नबी ने 10 गेंदों में 20 और कप्तान केन विलियम्सन सात गेंदों पर 14 रन बनाए।

पंजाब के कप्तान रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी ने दो-दो विकेट लिए। लेग स्पिनर मुरुगन अश्विन और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली।


(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)