आईपीएल-12 : मुंबई ने चुनी बल्लेबाजी, हैदराबाद ने थम्पी को दिया मौका

  • Follow Newsd Hindi On  

मुंबई, 2 मई (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें सीजन में गुरुवार को वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रेह मैच में मेजबान मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

अगर मुंबई इस मैच में जीत हासिल कर लेती है तो वह प्लेऑफ में जगह बनाने वाली तीसरी टीम बन सकती है। वहीं हैदराबाद भी अंतिम-4 में पहुंचने के लिए संघर्ष करती दिख रही है। जीत उसे अंतिम-4 में जाने के लिए मजबूत कर देगी तो वहीं हार से उसे अभियान को तगड़ा झटका लग सकता है।


हैदराबाद के लिए इस मैच में परेशानी यह है कि उसके स्टार बल्लेबाज डेविड वार्नर स्वदेश लौट गए हैं। मार्टिन गुप्टिल ने इस मैच में वार्नर का स्थान लिया है। संदीप शर्मा की जगह बासिल थम्पी इस मैच में मैदान पर उतर रहे हैं। मुंबई ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :

मुंबई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इविन लुइस, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, राहुल चाहर, बरिंदर शरण, लसिथ मलिंगा, जसप्रीत बुमराह और केरन पोलार्ड।


हैदराबाद : केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, मनीष पांडे, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), राशिद खान, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार, अभिषेक शर्मा, मोहम्मद नबी और बासिल थम्पी।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)