आईपीएल-13 : धवन के सीजन के पहले अर्धशतक से दिल्ली ने बनाए 162 रन (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। शिखर धवन (नाबाद 69) के अर्धशतक के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में मुंबई इंडियंस के सामने 163 रनों की चुनौती रखी है।

धवन का यह इस सीजन का पहला अर्धशतक है, जिसके दम पर दिल्ली खराब शुरुआत से बाहर निकल सकी और 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 162 रन बना पाई।


ट्रेंट बाउल्ट ने दिल्ली को तीसरी गेंद पर ही बड़ा झटका दे दिया। युवा पृथ्वी शॉ एक चौका मारने के बाद आउट हो गए। इस सीजन पहली बार खेल रहे अजिंक्य रहाणे (15) को कूणाल पांड्या ने बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। 24 रनों पर ही दिल्ली ने अपने दो विकेट खो दिए थे।

धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने टीम को शुरुआती झटकों से बाहर निकाला। दोनों ने मिलकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचा। लेकिन फिर ज्यादा आगे नहीं जा पाए। 109 के कुल स्कोर पर कूणाल पांड्या ने अय्यर को बाउल्ट के हाथों कैच करा इस साझेदारी को तोड़ा। अय्यर ने धवन के साथ मिलकर तीसरे विकेट के लिए 85 रनों की साझेदारी की।

मार्कस स्टोइनिस क्रीज पर आ चुक थे और जिस तरह की फॉर्म में स्टोइनिस हैं वो मुंबई के लिए खतरनाक हो सकता था, लेकिन स्टोइनिस अपनी लय हासिल करते उससे पहले ही धवन के साथ हुई गलतफहमी में वो रन आउट हो गए। स्टोइनिस ने आठ गेंदों पर दो चौकों की मदद से 13 रन बनाए।


उनके बाद आए एलेक्स कैरी धवन के साथ 14 रन बनाकर नाबाद रहे। धवन ने अपनी पारी में 52 गेंदों का सामना कर छह चौके और एक छक्का मारा।

मुंबई के लिए क्रूणाल ने दो विकेट लिए। बाउल्ट को एक सफलता मिली।

-आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)