आईपीएल-13 : दिल्ली का बल्लेबाजी का निर्णय, शॉ बाहर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 8 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन के क्वालीफायर-2 में रविवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में खेले जा रहे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

इस मैच को जीतने वाली टीम 10 नवंबर को दुबई में मौजूदा विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ फाइनल खेलेगी। दिल्ली को क्वालीफायर-1 में मुंबई ने हराया था और इसलिए वो अब क्वालीफायर-2 में खेलेगी। 2016 की विजेता हैदराबाद ने एलिमिनेटर मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को हराकर दूसरे क्वालीफायर में जगह बनाई है।


इस सीजन में हैदराबाद की टीम दो बार दिल्ली कैपिटल्स को हरा चुकी है।

दिल्ली ने इस मैदान पर पांच मैचों में से केवल एक ही मैच जीता है और चार हारे हैं। वहीं, हैदराबाद ने पांच में से दो जीते हैं और तीन हारे हैं।

दिल्ली कैपिटल्स ने इस मैच के लिए डेनियल शैम्स की जगह प्रवीण दुबे को और पृथ्वी शॉ की जगह शिमरन हेटमायर को अंतिम एकादश में शामिल किया है।


वहीं, हैदराबाद ने अपने अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।

टीमें :

दिल्ली कैपिटल्स : शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, प्रवीण दुबे, कगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, शाहबाज नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

–आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)