आईपीएल-13 : दो बदलावों के साथ उतरी राजस्थान ने चुनी गेंदबाजी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

शारजाह, 9 अक्टूबर (आईएएनएस)। दो बदलावों के साथ उतर रही राजस्थान रॉयल्स टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने शुक्रवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल-13 के मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दिल्ली कैपिटल्स पांच मैचों में चार जीत और एक हार के सात आठ अंक लेकर अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है और उसकी कोशिश इस मैच को जीत पहले स्थान पर आने की होगी।


दिल्ली ने पिछले मैच में जीत हासिल की थी और अपने विजयी संयोजन से छेड़छाड़ किए बिना वो बिना किसी बदलाव के उतरी है।

वहीं 2008 की चैम्पियन राजस्थान पांच मैचों में दो जीत और तीन हार के साथ चार अंक लेकर सातवें नंबर पर है। राजस्थान ने एंड्रयू टाई और वरुण एरॉन को इस मैच में मौका दिया है। इन दोनों के लिए टॉम कुरैन और अंकित राजपूत को बाहर जाना पड़ा है।

टीमें :


राजस्थान रॉयल्स : स्टीव स्मिथ (कप्तान) जोस बटलर (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन, महिपाल लोमरोर, राहुल तेवतिया, एंड्रयू टाई, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, कार्तिक त्यागी।

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरोन हेटमेयर, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्टजे।

–आईएएनएएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)