आईपीएल-13 (फाइनल) : दिल्ली के 10 ओवर में 3 विकेट पर 75 रन (लीड-3)

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 10 नवंबर (आईएएनएस)। दिल्ली कैपिटल्स ने मुम्बई इंडियंस के साथ यहां जारी आईपीएल के 13वें सीजन के फाइनल मुकाबले में 10 ओवर में खराब शुरुआत से उबरते हुए 3 विकेट पर 75 रन बना लिए हैं।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही दिल्ली की टीम की ओर से कप्तान श्रेयस अय्यर 26 और ऋषभ पंत 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी हुई है।


अय्यर ने 22 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके लगाए हैं जबकि पंत ने 20 गेंदों पर दो छक्के जड़े हैं।

दिल्ली की शुरुआत खराब रही। सनराइजर्स के खिलाफ दूसरे क्वालीएफायर में शानदार ताबड़तोड़ पारी खेलने वाले मार्कस स्टोयनिस (0) पारी की पहली ही गेंद पर ट्रेंट बाउल्ट द्वारा कैच आउट करा दिए गए। उनका कैच विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने लिया।

कुल योग 16 पहुंचा था कि बाउल्ट ने अजिंक्य रहाणे (2) को भी चलता कर दिया। रहाणे का कैच भी डी कॉक ने लपका।


दिल्ली मुश्किल में थी। अब सलामी बल्लेबाज शिखर धवन का साथ देने कप्तान श्रेयस अय्यर आए लेकिन इसी बीच जयंत यादव ने धवन को आउट कर दिल्ली को तीसरा झटका दे दिया।

दिल्ली का तीसरा विकेट 22 के कुल योग पर गिरा। धवन ने 13 गेंदों का सामना कर तीन चौकों की मदद से 14 रन बनाए।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)