आईपीएल-13 : हैदराबाद करेगा पहले गेंदबाजी, मुम्बई के लिए रोहित की वापसी (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

शारजाह, 3 नवंबर (आईएएनएस)। सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में मुम्बई इंडियंस के साथ खेले जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन के 56वें मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

दोनों टीमों का यह 14वां और अंतिम मुकाबला है लेकिन दोनों के लिए कहानी अलग-अलग है। मुम्बई इंडियंस 13 मैचों से 18 अंक लेकर पहले ही प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जबकि हैदराबाद की टीम के 13 मैचों से 12 अंक हैं। उसने अगर आज मुम्बई को हरा दिया तो वह आगे का सफर तय करेगी लेकिन हार की सूरत में उसे असमय बाहर होना पड़ेगा।


मुम्बई अगर हारी तो कोलकाता नाइट राइडर्स का भी सफर समाप्त हो जाएगा लेकिन अगर सनराइजर्स हारी तो कोलकाता की टीम मुम्बई, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी।

मुम्बई के लिए अच्छी खबर यह है कि चोट के कारण तीन मैचों से नदारद रहे कप्तान रोहित शर्मा की वापसी हुई है। रोहित टीम में जयंत यादव की जगह लेंगे जबकि हैदराबाद ने भी एक बदलाव किया है। अभिषेक शर्मा के स्थान पर प्रियम गर्ग को टीम में शामिल किया गया है।

टीमें :


मुम्बई : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक, सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड हार्दिक पांड्या, क्रूणाल पांड्या, नाथन कोल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।

सनराइजर्स हैदराबाद : डेविड वार्नर (कप्तान), रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, अब्दुल समद, जेसन होल्डर, प्रियम गर्ग, राशिद खान, शहजाद नदीम, संदीप शर्मा, टी नटराजन।

–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)