आईपीएल-13 : मौरिस, उदाना ने दिया बेंगलोर को लड़ने लायक स्कोर (लीड-2)

  • Follow Newsd Hindi On  

शारजाह, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर की टीम गुरुवार को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल-13 के मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सम्मानजनक स्कोर पाने के लिए भी संघर्ष कर रही थी, लेकिन क्रिस मौरिस और इसुरू उदाना ने आखिरी ओवर में तेजी से रन बनाते हुए टीम को 20 ओवरों में छह विकेट पर 171 रनों का स्कोर दिया।

इन दोनों ने आखिर के ओवर में कुल 24 रन बटोरे। मौरिस ने आठ गेंदों पर एक चौके और तीन छक्के की मदद से नाबाद 25 रन बनाए। इसुरु उदाना ने पांच गेंदों पर एक छक्के की मदद से नाबाद 10 रन बनाए।


टॉस जीतकर पहले बल्लबाजी करने उतरी बेंगलोर का पहला विकेट देवदत्त पडिकल के रूप में गिरा। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की गेंद पर पडिकल ने पूरा शॉट नहीं लिया और गेंद सीधे निकलोस पूरन के हाथों में गई। पडिकल ने 12 गंदों पर 18 रन बनाए। एरॉन फिंच और पडिकल की सलामी जोड़ी ने 38 रन जोड़े। 62 के कुल स्कोर पर फिंच, मुरुगुन अश्विन की गेंद पर बोल्ड हो गए।

18 गेंदों पर 20 रन बनाने वाले फिंच, मुरुगन की गुगली पढ़ नहीं पाए। इन्हीं अश्विन ने वॉशिंगटन सुंदर (13) को आउट किया।

शिवम दुबे को भी टीम ने अब्राहम डिविलियर्स के ऊपर भेजा। उन्होंने दो छक्कों की मदद से 19 गेंदों पर 23 रन बनाए लेकिन क्रिस जोर्डन की गेंद पर लोकेश राहुल के हाथों लपके गए।


नीचे आए डिविलियर्स इस मैच में टीम की उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाए और दो रन बनाकर मोहम्मद शमी की गेंद पर पवेलियन लौट लिए। डिविलियर्स के बाद शमी ने कोहली को भी आउट कर बेंगलोर को बहुत बड़ा झटका दिया। कोहली दो रनों से अर्धशतक से चूक गए। उन्होंने 39 गेंदों पर 48 रन बनाए। उनकी पारी में सिर्फ तीन चौके शामिल रहे।

कोहली के जाने के बाद लग रहा था कि बेंगलोर 150-155 के बीच ही रह पाएगी, लेकिन मौरिस ने अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए टीम को लड़ने लायक स्कोर दिया।

–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)