आईपीएल-13 : मुंबई ने पंजाब को 48 रनों से हराया

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को शेख जायेद स्टेडियम में खेले गए आईपीएल-13 के मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हरा दिया।

मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 191 रन बनाए। पंजाब 192 रनों का लक्ष्य हासिल नहीं कर सकी और 20 ओवरों में आठ विकेट खोकर 143 रन ही बना सकी।


पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 44 रन बनाए जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदों का सामना कर तीन चौके और दो छक्के मारे। मयंक अग्रलाव ने 25 और कृष्णाप्पा गौतम ने नाबाद 22 रनों का योगदान दिया।

इससे पहले मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा के अर्धशतक और केरन पोलार्ड तथा हार्दिक पांड्या की तेज तर्रार बल्लेबाजी के दम पर मजबूत स्कोर खड़ा किया।

रोहित ने 45 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। पोलार्ड ने 20 गेंदों पर नाबाद 47 रनों की पारी खेली जिसमें तीन चौके और चार छक्के शामिल रहे। हार्दिक ने 11 गेंदों पर नाबाद 30 रन बनाए।


–आईएएनएस

एकेयू/एसजीके

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)