आईपीएल-13 : राहुल ने जीता टॉस, रोहित को बल्लेबाजी के लिए बुलाया (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

अबू धाबी, 1 अक्टूबर (आईएएनएस)। किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 13वें मैच में गुरुवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में मुंबई इंडियंस के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।

किंग्स इलेवन पंजाब की टीम तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक लेकर अंकतालिका में पांचवें नंबर पर है जबकि मुंबई इंडियंस की टीम भी इतने ही मैचों में इतने ही जीत और हार के साथ दो अंक लेकर छठे नंबर पर है।


दोनों ही टीमों को अपने पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था और अब वे इस मैच से जीत की पटरी पर लौटना चाहेगी। हालांकि आईपीएल के इतिहास को देखें तो चार बार की चैंपियन मुंबई का पंजाब पर पलड़ा भारी रहा है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई का पंजाब के खिलाफ 13-11 का रिकॉर्ड है।

पंजाब के कप्तान राहुल मुंबई के खिलाफ आईपीएल में अपने 500 रन पूरे करने से मात्र 14 रन दूर हैं। वहीं, इस मैच में सबकी निंगाहें मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा पर होगी, जो आईपीएल में अपने 5000 रन पूरे करने से मात्र दो रन ही दूर हैं।

पंजाब ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है। टीम ने मुगरुन अश्विन की जगह कृष्णप्पा गौतम को अंतिम एकादश में शामिल किया है। वहीं, मुंबई ने अपनी अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया है।


टीमें :

मुंबई इंडियंस : रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, इशान किशन, हार्दिक पांड्या, कीरोन पोलार्ड, क्रुणाल पांड्या, जेम्स पैटिंसन, राहुल चाहर, ट्रेंट बाउल्ट, जसप्रीत बुमराह।

किंग्स इलेवन पंजाब : लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ग्लेन मैक्सवेल, करुण नायर, जेम्स नीशम, सरफराज खान, कृष्णप्पा गौथम, मोहम्मद शमी, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई।

– -आईएएनएस

ईजेडए/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)