आईपीएल-13 : स्टोइनिस के अर्धशतक से दिल्ली का मजबूत स्कोर (लीड-1)

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 5 अक्टूबर (आईएएनएस)। ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस की नाबाद 53 रनों की पारी के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने सोमवार को आईपीएल-13 के मैच में दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 197 रनों का लक्ष्य रखा है।

स्टोइनिस ने ऋषभ पंत (37) के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी करते हुए टीम को 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 196 रनों के कुल स्कोर तक पहुंचाया।


बेंगलोर ने टॉस जीतकर दिल्ली को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था।

पृथ्वी शॉ ने इस मैच में एक बार फिर अपने बल्ले का जौहर दिखाया, लेकिन उनके जोड़ीदार शिखर धवन एक बार फिर बड़ी पारी नहीं खेल पाए। दोनों के बीच में 68 रनों की साझेदारी हुई।

शॉ पहले आउट हुए। 23 गेंदों पर 42 रन बनाने वाले शॉ को मोहम्मद सिराज ने आउट किया। शॉ ने पांच चौके और दो छक्के मारे।


धवन को इसुरु उदाना ने 82 के कुल स्कोर पर आउट किया। उन्होंने अपनी 32 रनों की पारी में 28 गेंदों का सामना कर तीन चौके मारे।

कप्तान श्रेयस अय्यर अच्छा खेल रहे थे लेकिन देवदत्त पडिकल ने सीमा रेखा पर उनका गजब का कैच पकड़ कर उन्हें पवेलियन भेज दिया। अय्यर ने सिर्फ 11 रन बनाए।

यहां से पंत और स्टोइनिस ने तेजी से रन बनाए और दिल्ली को मजबूत स्कोर दिया। दिल्ली ने आखिरी पांच ओवरों में 62 रन जोड़े।

इन पांच ओवरों में उसने पंत के रूप में एक विकेट भी खोया। पंत ने अपनी पारी में 25 गेंदों का सामना करते हुए तीन चौके और दो छक्के लगाए।

स्टोइनिस ने अपनी नाबाद पारी में 26 गेंदों का सामना किया जिनमें से छह पर चौके और दो पर छक्के मारे। शिमरन हेटमायेर भी सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रन बनाकर नाबाद रहे।

–आईएएनएस

एकेयू/जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)