आईपीएल के लिए 5 करोड़ लोग यूसी ब्राउजर की ‘शरण’ में

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 2 अप्रैल (आईएएनएस)| इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण को शुरू हुए अभी तक तकरीबन दो सप्ताह का समय हो चुका है और अभी तक इससे जुड़ी खबरें जानने के लिए पांच करोड़ क्रिकेट प्रशंसकों ने यूसी ब्राउजर पर लॉग ऑन किया है।

अलीबाबा डिजिटल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट ग्रुप की ओर से विश्व का नंबर-1 थर्ड पार्टी मोबाइल ब्राउजर और कंटेंट प्लेटफॉर्म यूसी ब्राउजर इस क्रिकेट सीजन कई इन-ऐप गतिविधियां पेश कर रही है।


क्रिकेट कंटेंट एग्रिगेशन के लिए यूसी ब्राउजर का इन-ऐप चैनल यूसी क्रिकेट लाइव स्कोर्स, न्यूज, वीडियोज, फोटो, लाइव कमेंट्री सहित ऑल इन वन लाइव क्रिकेट कंटेंट की पेशकश करता है।

यूसी ने अपने प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट कंटेंट के लिए बढ़ती मांग को देखते हुए भारत के पूर्व बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग और इरफान पठान के साथ करार किया है।

यूसी ने इस बीच अपने दर्शकों के लिए प्ले एंड विन प्रतियोगिता भी शुरू की है और इस आठ लाख रुपये ईनामी प्रतियोगिता को जीतने के लिए अभी तक 40 लाख यूजर्स ने इसमें हिस्सा लिया है। वहीं यूसी ब्राउजर पर क्रिकेट न्यूज फीड का उपभोग पिछले साल के मुकाबले 34 प्रतिशत बढ़ा है।


 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)