आईपीकेएल : मेजबान पुणे ने हरियाणा को हराकर जीत से किया आगाज

  • Follow Newsd Hindi On  

 पुणे, 13 मई (आईएएनएस)| इंडो-इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आईपीकेएल) के पहले संस्करण में सोमवार को खेले गए पहले मैच में मेजबान पुणे प्राइड ने बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले गए मैच में हरियाणा हीरोज को 43-34 से हरा दिया।

 चार क्वार्टरों के इस मैच में मेजबान पुणे ने तीन क्वार्टरों में अपनी बादशाहत कायम रखते हुए जीत हासिल की।


पुणे के शेख अब्दुल को प्लेयर ऑफ द मैच और रेडर ऑफ द मैच चुना गया। हरियाणा के विकास खत्री को डिफेंडर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।

पहले क्वार्टर में हरियाणा ने शुरुआत में 2-1 की बढ़त ली लेकिन पुणे ने उसे हावी नहीं होने दिया। दोनों टीमें लगभग बराबरी का खेल खेल रही थीं। पुणे ने स्कोर 5-5 से बराबर कर लिया और फिर कुछ देर तक बराबरी का स्कोर ही अधिकतर समय बोर्ड पर रहा। स्कोर 7-7 था तब पुणे ने दो अंक लेकर पहले क्वार्टर का अंत 9-7 के स्कोर के साथ किया।

दूसरे क्वार्टर में पुणे ने अपनी बढ़त को बनाए रखने का प्रयास किया लेकिन हरियाणा ने अंकों के अंतर को पाटकर उसे कमजोर किया। हरियाणा ने सुपर टैकल से तीन अंक ले स्कोर 14-12 कर दिया। इसी तरह सागर सिंह ने शेख अब्दुल को बाहर भेज हरियाणा की झोली में दो अंक डाल उसकी बढ़त को 16-13 तक पहुंचा दिया। हरियाणा ने दूसरे क्वार्टर का अंत 18-17 के स्कोर के साथ किया।


तीसरे क्वार्टर में पुणे ने एक अंक लेकर स्कोर बराबर कर लिया और फिर इसके बाद पुणे मे लगातार अंक लेते हुए स्कोर 25-20 कर लिया। यहां से हरियाणा के लिए इस क्वार्टर में वापसी करना मुश्किल हो गया। तीसरे क्वाटर्र का अंत पुणे ने 29-25 के स्कोर के साथ किया।

पुणे ने जो लय तीसरे क्वार्टर में हासिल की थी उसे आखिरी क्वार्टर में बनाए रखते हुए 14 अंक लिए। वहीं वापसी की कोशिश में लगी हरियाणा सिर्फ नौ अंक ही ले पाई।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)