आईसीआईसीआई बैंक की सेवाएं शुक्रवार सुबह रही बाधित, बाद में सुचारू हुईं

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 16 अक्टूबर (आईएएनएस)। आईसीआईसीआई बैंक के ग्राहकों को तकनीकी खराबी के कारण शुक्रवार को पहले पहर में ऑनलाइन लेनदेन में समस्याओं का सामना करना पड़ा।

हालांकि बाद में गड़बड़ को सुलझा लिया गया।


कथित तौर पर नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और अन्य लोगों द्वारा यूपीआई लेनदेन में लोगों ने समस्या का सामना किया।

डाउनडिटेक्टर डॉट इन के आंकड़ों के अनुसार, इनमें से अधिकांश मुद्दे दोपहर 2 बजे के आसपास के बताए गए थे।

आंकड़ों से पता चला है कि इंटरनेट बैंकिंग में लगभग 69 प्रतिशत समस्याएं दर्ज की गईं, इसके बाद मोबाइल बैंकिंग में 20 प्रतिशत और कार्ड आधारित लेनदेन में 9 प्रतिशत लोगों ने समस्याएं गिनाईं।


–आईएएनएस

जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)