आईसीसी ने महिला विश्व कप 2022 के लिए आरएफपी जारी किया

  • Follow Newsd Hindi On  

दुबई, 1 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने अगले साल न्यूजीलैंड में होने वाले महिला विश्व कप 2022 के लिए सोमवार को रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल (आरएफपी) जारी किया। यह आरएफपी विश्व कप के दौरान स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विसेज के लिए जारी किया गया है।

अगले साल चार मार्च से शुरू होने वाले महिला विश्व कप 2022 टूर्नामेंट तीन अप्रैल तक चलेगा। टूर्नामेंट में 31 दिनों में 31 मैच खेले जाएंगे।


विश्व कप के दौरान आईसीसी एक स्पोटर्स प्रजेंटेशन सर्विस पार्टनर के साथ करार करेगा, जोकि नए रचनात्मक प्रस्ताव, उच्च गुणवत्ता वाले एकीकृत कार्यक्रम प्रबंधन, और पूरे टूर्नामेंट में कार्यान्वयन कार्यक्रम जारी करेगा।

ये आरएफपी टूर्नामेंट के दौरान कंपनियों को आकर्षिकत करेगा। आरएफपी प्रक्रिया के बाद कंपनियों को उनके आवेदन के सफल होने की जानकारी दी जाएगी।

भारतीय टीम विश्व कप में अपना पहला मैच छह मार्च को क्वालीफायर टीम के साथ खेलेगी।


–आईएएनएस

ईजेडए-जेएनएस

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)