आईटेल का अगला बजट स्मार्टफोन रेडमी6ए से प्रतिस्पर्धा के लिए तैयार

  • Follow Newsd Hindi On  

नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| चीन स्थित ट्रांसन होल्डिंग्स की आईटेल मोबाइल भारत में 16 मई को नए फीचर वाला स्मार्टफोन लांच करने के लिए तैयार है, जो रेडमी6ए को टक्कर देगी।

उद्योग के सूत्रों ने आईएएनएस से सोमवार को कहा कि आईटेल उपकरण के 5000 रुपये से कम कीमत पर लांच किए जाने की संभावना है।


दूसरी तरफ 2जीबी व 16 जीबी रेडमी6ए का वर्तमान मूल्य 5,999 रुपये है।

इस उपकरण में एआई डुअल कैमरा, जो काम करने के बजाय अच्छी तस्वीरे लेने में सक्षम है। इसके साथ ही मल्टीटास्किंग के लिए 2जीबी रैम, नवीनतम एंड्राएड पाई 9ओएस, फुल स्क्रीन एडी प्लस डिस्प्ले व डबल सिक्युरिटी सुविधाएं जैसे फिंगरप्रिंट व फेस अनलॉक भी मौजूद है।

सूत्रों ने कहा कि आगामी आईटेल उपकरण बजट स्मार्टफोन सेगमेंट में एक अच्छा विकल्प होगा।


नवीनतम आईटेल पोर्टफोलियो में ए44 एयर (5.5-इंच फुल स्क्रीन उपकरण), ए44 पॉवर व ए 23 शामिल है, जिसकी कीमत क्रमश: 4,399, 4599 व 3,999 है।

नवीनतम संयोजन पहले बार के खरीदारों व पुराने हैंडसेट की जगह नया मोबाइल के इच्छुक लोगों के लिए फायदेमंद हो सकता है।

काउंटप्वाइंट रिसर्च के अनुसार, कंपनी ने 2019 की पहली तिमाही में फीचर फोन सेगमेंट में 7 फीसदी की हिस्सेदारी दर्ज की है।

 

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)