आईटेल ने भारत में लॉन्च किया ए46 बजट स्मार्टफोन

  • Follow Newsd Hindi On  

 नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)| चीन की कंपनी ट्रांसिसन होल्डिंग्स आईटेल मोबाइल ने गुरुवारवीरवार को भारत में ए-46 स्मार्टफोन लांच किया। एचडी प्लस फुल स्क्रीन डिस्पले के साथ एआई (

 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) से लैस इस फोन की भारतीय बाजार में कीमत 4999 रुपये रखी गई है।


फोन की अन्य खासियत यह है कि इसमें डुअला कैमरा भी है।

इस डुअल सिम स्मार्टफोन में 5.45 इंच की स्क्रीन, 2 जीबी रैम, 16 जीबी इंटरनल मेमोरी की जगह दी गई है। मेमोरी 128 जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। फोन में फिंगरप्रिंट के साथ ही फेस अनलॉक जैसे फीचर भी दिए गए हैं।

भारत में ट्रांसिसन के सीईओ अरिजीत तलपात्रा ने बताया कि हम इस बात को लेकर आश्वस्त हैं कि यह मोबाइल ऐसे ग्राहकों के लिए गेम चेंजर साबित होगा जोकि हर खरीदारी पर पूरी कीमत को वसूल करना चाहते हैं।


इस बजट स्मार्टफोन में 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा जबकि 8 मेगापिक्सल डुअल कैमरा दिया गया है। इसकी बैटरी 2400 एमएएच की है। यह फोन 1.6 गेगाहर्टज ओक्टा कोर प्रोसेसर से लैस है जोकि एंड्राएड-9 पाई ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

(इस खबर को न्यूज्ड टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
(आप हमें फ़ेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर फ़ॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब भी कर सकते हैं.)